×

शाकिब अल हसन बोले- काली पूजा में जाना गलती, मुझे माफ कर दो

काली पूजा में शामिल होने को लेकर शाकिब अल हसन को मौत की धमकी मिली थी. इस क्रिकेटर ने भड़के हुए लोगों से माफी मांगी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 17, 2020 6:21 PM IST

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को फेसबुक लाइव (Facebook Live) के दौरान जान से मारने की धमकी मिली थी. शाकिब हाल ही में कोलकाता में हुई काली पूजा में शामिल हुए थे, जिसके चलते वह इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. इनमें से एक कट्टरपंथी व्यक्ति ने उन्हें मौत की धमकी दी. इसके बाद अब इस दिग्गज ऑलराउंडर ने माफी मांग ली है.

शाकिब ने माफी मांगते हुए कहा, ‘तो फिर, शायद मुझे उस जगह पर नहीं जाना चाहिए था. और अगर ऐसा है तो आप मेरे खिलाफ हैं और इसके लिए मुझे बहुत खेद है. मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि ऐसा फिर कभी ना हो.’

शाकिब काली पूजा के उद्घाटन के लिए गुरुवार को कोलकाता पहुंचे थे. उन्हें मूर्ति के सामने पूजा करते हुए देखा गया था. बाद में शुक्रवार को वह बांग्लादेश लौट आए थे. शाकिब ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने से जुड़े दो विवादों पर बात की है और सोशल मीडिया पर हो रही अपनी आलोचनाओं के लिए माफी भी मांगी है.

शाकिब ने इस पर सफाई देते हुए कहा, ‘सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें है कि मैं वहां समारोह का उद्घाटन करने गया था. लेकिन मैं ऐसा करने के लिए वहां नहीं गया था और ना ही मैंने वहां ऐसा कुछ किया था. आप आसानी से इसे चेक कर सकते हैं. एक जागरूक मुस्लिम होने के नाते मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा.

ऑलराउंडर ने कहा, ‘साफतौर पर मामला बहुत ही संवेदनशील है. मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं खुद को एक ‘गर्वित मुस्लिम’ हूं और जिसका मैं पालन करता हूं. गलतियां हो सकती हैं..अगर मैंने कोई गलती की है, तो इसके लिए मैं आप सबसे माफी मांगता हूं.’

TRENDING NOW

इनपुट: आईएएनएस