×

SL vs BAN: शाकिब ने वो कमाल कर दिखाया, जो और कोई एशियाई क्रिकेटर नहीं कर सका

एशिया कप 2022 के 5वें मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ छोटी सी पारी खेलने के के बावजूद इतिहास रच दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - September 1, 2022 9:00 PM IST

एशिया कप 2022 के 5वें मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ छोटी सी पारी खेलने के के बावजूद इतिहास रच दिया है। शाकिब ने लंका के खिलाफ महज 24 रनों की पारी खेली और T20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने का बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही शाकिब T20 क्रिकेट में 6000 रन और 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे ऑलराउंडर बन गये।

T20 क्रिकेट में 6000 रन और 400 विकेट

  • ड्वेन ब्रावो (6871 & 605)
  • शाकिब अल हसन (6014 & 419)

शाकिब ने हाल ही में एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरने के साथ ही 100 T20I मैच खेलने की उपलब्धि अपने नाम की थी। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 14वें क्रिकेटर बने थे।

TRENDING NOW

शाकिब के नाम 101 T20I मैचों में 2045 रन दर्ज हैं। बांग्लादेश के कप्तान T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 98 पारियों में 122 विकेट चटकाये हैं।