×

शाकिब अल हसन को अंपायर पर चिल्लाना पड़ा भारी, मिली सजा

हसन ने हाल ही में खेले गए टी-20 मैच में अंपायर पर चिल्लाया था जिसकी वजह से उपपर 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 19, 2018 12:48 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को मैच के दौरान अंपायर के उलझने की वजह से जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक हसन ने हाल ही में खेले गए टी-20 मैच में अंपायर पर चिल्लाया था जिसकी वजह से उपपर 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 129 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ दो विकेट खोकर 10.5 गेंद पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

इसी मैच के दौरान शाकिब अल हसन ने 14वें ओवर में एक गेंद को वाइड ना दिए जाने पर विरोध जताया था। अंपायर के फैसले के खिलाफ चिल्लाने की वजह से हसन के उपर मैच रेफरी ने मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है।

हसन के इस रवैया की वजह से उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी हसन के खिलाफ एक डिमेरिट प्वाइंट जुड़े थे।

TRENDING NOW

आईसीसी की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि शाकिब पर पहले अंपायर के उपर चिल्लाने और उसके बाद लंबे समय तक उनसे चर्चा करने की वजह से यह जुर्माना लगाया गया है। बांग्लादेशी कप्तान ने अपनी गलती मान ली जिसकी वजह से आईसीसी कि औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं।