×

शाकिब अल हसन की जिद्द टीम पर पड़ी भारी, टूर्नामेंट से हुई बाहर

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर विवादों में आ गए है. शाकिब का नया विवाद जीटी20 क्रिकेट लीग में हुआ है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 11, 2024 2:55 PM IST

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का विवादों से पुराना नाता रहा है. शाकिब क्रिकेट के मैदान पर आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फिर कुछ ऐसा किया है जिसे लेकर उनकी चर्चा क्रिकेट जगत में जोरों पर है. शाकिब ने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में ऐसी जिद्द पकड़ी की उनकी टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

शाकिब अल हसन ने यह बवाल जीटी20 क्रिकेट लीग के एलिमिनेटर में काटा. शाकिब अपनी बात को लेकर इतना अड़ गए कि उनकी टीम बिना मुकाबला खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गई. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला.

क्यों शाकिब ने की जिद्द

9 अगस्त को ग्लोबल टी20 क्रिकेट लीग में एलिमिनेटर का मुकाबला बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा और टोरंटो नेशनल्स के बीच खेला जाना था. बारिश की वजह से यह मुकाबला नहीं खेला जा सका. हालांकि मैच के वक्त एक बार जब मौसम थोड़ा साफ हुआ तो अंपायरों ने 1-1 ओवर का मुकाबला कराने का फैसला किया. हालांकि इस पर शाकिब अल हसन तैयार नहीं हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाकिब अलग हसन 1-1 ओवर के मैच खेलने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हुए. शाकिब का कहना था कि यह नियमों के खिलाफ है. नियम यह है कि अगर मुकाबला टाई हो तभी 1-1 ओवर का मैच खेला जाता है. किसी भी मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 5-5 ओवर का मैच होना जरूरी है.

TRENDING NOW

शाकिब को मनाते रहे मैच अधिकारी

एलिमिनेटर मुकाबले को खेलने के लिए मैच अधिकारी शाकिब अल हसन को मनाते रहे लेकिन बांग्लादेश का यह ऑलराउंडर अपनी जिद्द पर अड़ा रहा. अंत तक जब शाकिब अल हसन टॉस के लिए बाहर नहीं आए तो अंपायरों को ना चाहते हुए भी एलिमिनेटर मुकाबले को रद्द करना पड़ा. मुकाबला रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 4 पर काबिज टोरंटो नेशनल्स को क्वालीफायर 3 के लिए भेज दिया गया. शाकिब अल हसन के एक ओवर के मैच नहीं खेलने की वजह से उनकी टीम बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया.