×

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को Facebook Live के दौरान जान से मारने की मिली धमकी

स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन रविवार को कोलकाता काली पूजा करने के लिए पहुंचे थे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 17, 2020 10:11 AM IST

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को जान से मारने की धमकी मिली है. शाकिब को ये धमकी फेसबुक लाइव के दौरान मिली. रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टार ऑलराउंडर 16 नवंबर को कोलकाता में काली पूजा करने पहुंचा था.

शाकिब अल हसन रविवार को कोलकाता में काली पूजा (Kali Puja) करने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने इसका फेसबुक लाइव (Facebook Live) किया था. इस दौरान शाकिब के खिलाफ एक व्यक्ति ने अपशब्द का इस्तेमाल किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

इस व्यक्ति की पहचान मोहसिन तालुकदार (Mohsin Talukder) के रूप  में हुई है. मोहसिन नाम के इस व्यक्ति ने शाकिब की जान लेने के लिए ढाका पहुंचने की बात तक कह दी. हालांकि सियाहेट के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने शाकिब को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया है.

सियाहेट के बीएम अशरफ उल्लाह ताहेर ने कहा है कि शाकिब को धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ एक्शन लेने की शुरुआत हो गई है. उल्लाह ताहेर ने कहा है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी.

TRENDING NOW

शाकिब ने हाल में एक साल का बैन झेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है.  33 वर्षीय शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 206 वनडे, 56 टेस्ट और 76 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.