×

शाकिब बोले- टेस्‍ट क्रिकेट में अच्‍छा करेगी अफगानिस्‍तान की टीम

अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 2, 2018 8:16 PM IST

बांग्‍लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को लगता है कि अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 14 जून से शुरू हो रहे अपने पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस ऐतिहासिक मैच में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है और अफगानिस्तान को वैसा ही अनुभव मिलने वाला है जैसा 18 साल पहले बांग्लादेश को मिला था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/big-bash-league-franchises-keen-on-signing-ab-de-villiers-717782″][/link-to-post]

टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान को यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला की मेजबानी करनी है जिसका पहला मैच रविवार को है। शाकिब ने कहा,‘ वे (अफगानिस्तान) पिछले कुछ वर्षों में काफी लंबा सफर तय कर चुके हैं। उनकी टीम में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वे टेस्ट की खेलने की स्थिति में हैं।’

इस हरफनमौला से जब पूछा गया कि अफगानिस्तान को टेस्ट में किस प्रकार के अनुभव के साथ आगे बढ़ना चाहिए तो उन्होंने कहा ,‘प्रारूप के इतर अगर उनकी टीम नियमित रूप से शीर्ष टीमों के साथ खेलती है तो उन्हें अनुभव मिलता रहेगा।’

बांग्लादेश ने 2000 में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। टीम ने अब तक 106 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ 10 में जीत हासिल हुई हैं जबकि 80 में उसे हार का सामना करना पड़ा और 16 मैच ड्रॉ रहें। बांग्लादेश ने हालांकि पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की हैं।

TRENDING NOW

अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस ने कहा कि राशिद खान और मुजीब जादरान की वजह से टीम स्पिन गेंदबाजी के मामले में मजबूत है तो वहीं बल्लेबाजी उनकी सबसे कमजोर कड़ी है। वेस्टइंडीज के इस पूर्व खिलाड़ी को पता है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को पांच दिवसीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है लेकिन फिर भी वह भारत को चुनौती देंगे।