×

मुस्‍ताफिजुर की अनुपस्थिति में अन्‍य के पास चमकने का मौका : शाकिब

बांग्‍लादेश की टीम 3 जून से अफगानिस्‍तान के खिलाफ देहरादून में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 1, 2018 5:15 PM IST

बांग्‍लादेश टी-20 टीम के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने स्‍वीकार किया है कि अफगानिस्‍तान के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में उनकी टीम को चोटिल स्‍टार तेज गेंदबाज मुस्‍ताफिजुर रहमान की कमी खेलेगी। शाकिब ने मुस्‍ताफिजुर की जगह खेलने वाले खिलाडि़यों से आग्रह किया है कि वे जिम्‍मेदारी के साथ खेलें। बांग्‍लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब का मानना है कि मुस्‍ताफिजुर की अनुपस्थिति में अन्‍य के पास चमकने का शानदार मौका है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/david-richardson-asks-to-al-jazeera-give-us-evidence-for-match-fixing-allegations-717508″][/link-to-post]

बांग्‍लादेश की टीम अफगानिस्‍तान के खिलाफ 3 टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की सीरीज देहरादून के राजीव गांधी स्‍टेडियम में खेलेगी। सीरीज का पहला टी-20 तीन जून को जबकि दूसरा 5 जून को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच सात जून को होगा।

शाकिब की कप्‍तानी में बांग्‍लादेश की टीम भारत पहुंच चुकी है। शाकिब ने हाल में संपन्‍न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला था। हैदराबाद की टीम इस बार उप विजेता रही थी।

मुस्‍ताफिजुर का टीम से बाहर होना टीम के लिए तगड़ा झटका है। शाकिब ने कहा, ‘ निश्चिततौर पर हमें (उनके उपलब्‍ध न होने से) कुछ दिक्‍कतें हो सकती है। वह हमारे टी-20 के बेस्‍ट बॉलर हैं। हालांकि उनकी अनुपस्थिति में अन्‍य के पास मौका है कि वह किस तरह इसे भुनाता है।’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि मुस्‍ताफिजुर की जगह बांग्‍लादेश की टीम में युवा पेसर अबुल हसन को शामिल किया गया है। शाकिब ने कहा कि अभी वह पहले मैच के बारे में सोच रहे हैं। वह मैच दर मैच आगे बढ़ेंगे। अफगानिस्‍तान की टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में आठवें नंबर पर है जबकि बांग्‍लादेश उनसे दो स्‍थान पीछे यानी 10वें स्‍थान पर है।