This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
जय शाह की जगह शम्मी सिल्वा ने संभाला एसीसी अध्यक्ष का पद
श्रीलंका का यह दिग्गज एशियाई क्रिकेट परिषद में वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष भी भूमिका निभा चुके हैं.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 06, 2024, 07:48 PM (IST)
Edited: Dec 06, 2024, 07:48 PM (IST)

Shammi Silva ACC President: श्रीलंका के शम्मी सिल्वा ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. उन्होंने भारत के जय शाह का स्थान लिया है, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष बने हैं.
शाह ने एसीसी अध्यक्ष के रूप में तीन कार्यकाल के बाद पद खाली कर दिया था. यह एसीसी में सिल्वा की पहली भूमिका नहीं होगी, वह पहले इस संस्था की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं.
सिल्वा ने यहां जारी बयान में कहा, एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है, क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं खेल को ऊपर उठाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और हम सभी को एकजुट बनाए रखने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.
The Asian Cricket Council proudly welcomes Mr. Shammi Silva, President of Sri Lanka Cricket, as he assumes presidency of the ACC. Mr. Silva is poised to lead ACC to new heights, taking forward the legacy of outgoing president, Mr. Jay Shah.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 6, 2024
Read more at: https://t.co/XxxKWUyO0U pic.twitter.com/ZGThCyu1Wm
एसीसी ने गिनाई जय शाह की उपलब्धियां
एसीसी की ओर से सिल्वा ने शाह के कार्यकाल के दौरान उनके अनुकरणीय नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया. एसीसी ने कहा, जय शाह के नेतृत्व में, एसीसी ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें 2024-31 के लिए एसीसी एशिया कप टूर्नामेंट के अपने वाणिज्यिक अधिकारों के लिए सफलतापूर्वक उच्चतम मूल्य प्राप्त करना, एक नए मार्ग कार्यक्रम ढांचे की शुरुआत और अपने सदस्य देशों में क्रिकेट का निरंतर विकास और वृद्धि शामिल है.
सिल्वा का कार्यकाल एक महत्वपूर्ण समय पर शुरू हो रहा है, जब एसीसी आगामी एशिया कप पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और वैश्विक क्रिकेट में एक पावरहाउस के रूप में एशिया की स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है.
TRENDING NOW
कौन हैं शमी सिल्वा ?
शमी सिल्वा श्रीलंका क्रिकेट (SLC)के तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं. 61 साल के शमी सिल्वा ने श्रीलंका को खेलने का मौका नहीं मिल सका. उन्होंने चार फर्स्ट क्लास और एक लिस्ट मैच खेला. बतौर क्रिकेटर वह ज्यादा सफल नहीं रहे, मगर प्रशासक के रोल में उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाई. वह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अलावा एशियाई क्रिकेट परिषद में वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष भी रहे.