This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
शेन वॉर्न ने इस टीम की जीत की भविष्यवाणी की, बताया अपना प्लेइंग-XI
आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला आच वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।
Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 27, 2018 6:10 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में आज रात को सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन की टीम से भिड़ेंगे। धोनी मोस्ट फेवरेट कप्तान हैं तो दूसरी और हैदराबाद के पास तुरुप के इक्के के रूप में राशिद खान हैं। अफगानिस्तान का ये खिलाड़ी पूरे सीजन में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को तंग करता आ रहा है। कोलकाता के खिलाफ राशिद खान ने 10 गेंद पर 34 रन की विस्फोटक पारी खेल सभी को हैरान कर दिया।
वॉर्न ने किया चेन्नई को समर्थन
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में भले ही फाइनल तक का रास्ता तय नहीं कर पाई हो, लेकिन उसने अंतिम चार में जगह बनाकर एलिमिनेटर तक का सफर तय किया है। एलिमिनेटर में कोलकाता से हारकर राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर हो गई। राजस्थान के मेंटर शेन वाॅर्न वापस ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपना समर्थन चेन्नई की टीम को दिया है। अपने ट्विटर पर वार्न ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चेन्नई की टीम फाइनल मुकाबला जीतेगी।
ये है वॉर्न का प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर– वॉर्न ने पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पर राजस्थान के लिए खेलने वाले जोस बटलर को अपने प्लइंग इलेवन में जगह दी है। बटलर ने लगातार पांच अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया।
केएल राहुल- पंजाब के लिए खेलने वाले केएल राहुल इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। राहुल ने अपने 14 मैचों में टीम के लिए 659 रन बनाए।
विराट कोहली- वॉर्न के प्लेइंग इलेवन में बैगलोर के कप्तान विराट कोहली को तीसरे नंबर पर जगह दी गई है। कोहली की टीम भले ही इस सीजन में कुछ खास न कर पाई हो, लेकिन कोहली ने 530 रनों का योगदान देकर अच्छा प्रदर्शन किया।
रिषभ पंत- वॉर्न ने चौथे नंबर पर रिषभ पंत को जगह दी है। पंत ने इस सीजन में अपना पहला आईपीएल शतक बनाया। टीम के फिसड्डी रहने के बावजूद पंत ने पांच अर्धशतकों की मदद से 684 रन बनाए।
महेंद्र सिंह धोनी- कैप्टन कूल को वार्न ने पांचवे नंबर पर जगह दी है। धोनी मध्यक्रम में टीम को संभालने और अच्छा फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं।
हार्दिक पांड्या- हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर बल्ले और बॉल से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण उन्हें छठे स्थान पर जगह दी गई है।
आंद्रे रसल- वेस्टइंडीज का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी न सिर्फ अच्छा गेंदबाज है, बल्कि ये बल्ले से भी तेजी से रन बटोरने के लिए जाना जाता है।
राशिद खान- अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसाकर बड़े बड़े गेंदबाजों को डगआउट का रास्ता दिखाया है। पिछले मैच में उन्होंने बल्ले से भी विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जिताया।
Good luck to both teams in the IPL final tonight, here’s my “All star team” from this years IPL
Butler
Rahul
Virat
Pant
Dhoni
Pandya
Russell
R.Khan
Tye
Kuldeep
Bumra
Agree ? I think CSK will win !— Shane Warne (@ShaneWarne) May 27, 2018
कुलदीप यादव- कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण उन्हें नौवें स्थान पर जगह दी गई।
एंड्रयू टॉय- वार्न ने 10वें स्थान पर टॉय को जगह दी है। टॉय इस सीजन के लीडिंग विकेट टेकर हैं। उन्होंने पंजाब के लिए इस सीजन में 24 विकेट निकाले।
TRENDING NOW
जसप्रीत बुमराह- मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर्स में शानदान गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।