×

तो ऐसे मनाया शेन वार्न ने अपना नववर्ष

आस्ट्रेलिया के शेन वार्न गुरुवार को पार्टी मूड में दिखे और उन्होंने नए साल की पूर्वसंध्या पर फैंसी ड्रेस पार्टी में हिस्सा लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 1, 2016 3:21 PM IST

शेन वार्न © Getty Images
शेन वार्न © Getty Images

दुनिया के महानतम स्पिन गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले ऑस्ट्रेलिया  के शेन वार्न गुरुवार को पार्टी मूड में दिखे और उन्होंने नए साल की पूर्वसंध्या पर फैंसी ड्रेस पार्टी में हिस्सा लिया। वार्न अपने दोस्तों के साथ 2016 के स्वागत में काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने पार्टी में मौजूद मॉडल टिले होल्जबर्गर और फोटोग्रफर रोसान्ना फारासी के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं। वार्न ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए साल के लिए संदेश में लिखा, “आप सभी को नया साल मुबारक हो। मैं उम्मीद करता हूं कि 2016 में आपकी सारी ख्वाहीशें पूरी हों। याद रखिए कुछ भी आसानी से नहीं मिलता, अगर आपको वह चाहिए तो मेहनत करनी होगी।” ये भी पढ़ें: विराट कोहली भी हुए थे डीडीसीए भ्रष्टाचार के शिकार: आप

उन्होंने लिखा, “मेरा परिवार और मेरे दोस्त जो हर समय मेरे साथ रहे, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं।”
आपको बता दें शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर ने अभी हाल ही में आल स्टार टी-20 सीरीज खेली है। इन दोनों के टीमों का नाम सचिन ब्लास्टर और वार्नी वारियर्स नाम था। ये सारे मैच न्यूयॉर्क के सिटी फील्ड ,टेक्सास के मिनट मैड पार्क, लॉस एंजिलस के डोजर्स स्टेडियम खेल मैदानों पर हुए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टीम में कुल 14 खिलाड़ी व वार्न के टीम में 12 खिलाड़ीयों से सजी थी। आपको बता दें कि ये पूरी टीम क्रिकेट के स्टार दिग्गज खिलाडियों से बनी थी। जिसमें सभी एक से बढ़कर एक थे। ये भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटरों ने दी अपने फैन्स को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शुभकामनाएं
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वार्न ने कुल 145 टेस्ट व 194 एकदिवसीय मैच और 73 टी-20 मैच खेले है। 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट व 194 एकदिवसीय मैच में 293 विकेट और 73 टी-20 मुकाबलों में 70 विकेट हासिल किए है।

TRENDING NOW