×

दिग्गज क्रिकेटरों ने दी अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और डेल स्टेन ने अपने ट्विटर हैंडल का रुख किया और अपने फैन्स को नए साल की ढेर सारी बधाईयां दीं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 1, 2016 3:20 PM IST

Virat-New-Year-628

जैसा कि साल 2016 शुरू हो चुका है, ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने फैन्स को हैप्पी न्यू ईयर की बधाईयां दीं। नए साल की संध्या पर क्रिकेट की जानी मानी हस्तियों सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और डेल स्टेन ने अपने ट्विटर हैंडल का रुख किया और अपने फैन्स को नए साल की ढेर सारी बधाईयां दीं। यह साल क्रिकेट के लिए बेहद बेहतरीन रहने  वाला है। क्योंकि मार्च में इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही इसी माह भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। ये भी पढ़ें: साल 2015 में वनडे क्रिकेट के 5 सबसे सफल गेंदबाज

tweet

इस दौरे में भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इस दौरे में पिछले कुछ दौरों से लगातार नकारे जा रहे वरिष्ठ खिलाड़ियों युवराज सिंह और आशीष नेहरा को टीम में जगह दी गई  है। टी20 विश्व कप की टीम का चयन भी इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में युवराज सिंह को इस श्रृंखला में अपने आपको खरा साबित करना ही होगा। ये भी पढ़ें: साल 2015 में खूब चमके पाकिस्तान टीम के ये दो महारथी

tweet2

TRENDING NOW

गौरतलब हो कि साल 2014 में युवराज सिंह के खराब प्रदर्शन को लेकर उन्हें खूूब फजीहत झेलनी पड़ी थी। ऐसे में युवराज सिंह अपने आपको फिर से खरा साबित करने के लिए बेताब हैं। साल के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के मध्य के त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन किया गया है। इंग्लैंड श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। वहीं न्यूजीलैंड अगस्त में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। दक्षिण अफ्रीका सितंबर माह में ऑस्ट्रेलिया के दौरे की मेजबानी करेगा। वहीं श्रीलंका के दौरे की मेजबानी दिसंबर में करेगा।