Advertisement

अपने पैसों पर एंड्रयू साइमंड्स को सहायक कोच की नौकरी देना चाहते थे शेन वार्न, गिलक्रिस्ट ने किया खुलासा

अपने पैसों पर एंड्रयू साइमंड्स को सहायक कोच की नौकरी देना चाहते थे शेन वार्न, गिलक्रिस्ट ने किया खुलासा

मार्च 2022 में शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के बाद 14 मई की रात एक कार दुर्घटना में एंड्रयू साइमंड्स की मौत हो गई.

Updated: May 17, 2022 12:18 PM IST | Edited By: India.com Staff
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अपने दो महान खिलाड़ियों- शेन वार्न (Shane Warne) और एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को खो दिया है. मार्च 2022 में वार्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वहीं 14 मई की रात एक कार दुर्घटना में साइमंड्स की मौत हो गई.

अपने दो साथी खिलाड़ियों को खोने के बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने एक बड़ा खुलासा किया. गिलक्रिस्ट ने बताया कि अपने निधन से पहले दिग्गज लेग स्पिनर वार्न अपने खर्चे पर साइमंड्स को लंदन स्प्रिट में सहायक कोच की नौकरी देना चाहते थे.

बता दें कि इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट की लंदन फ्रेंचाइजी ने वार्नर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया. जिसके बाद वार्न साइमंड्स और विक्टोरियन विकेटकीपर डैरेन बेरी को सहायक कोच के तौर पर टीम से जोड़ना चाहते थे लेकिन फ्रेंचाइजी के पास दो सहायक कोच पदों के लिए बजट नहीं था. जिसके बाद वार्न ने साइमंड्स को अपनी पैसे से सैलरी देने का फैसला किया. लेकिन साइमंड्स को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

गिलक्रिस्ट ने जेबी और बिली के साथ ट्रिपल एम रश ऑवर को बताया, "मैंने वार्नी के फेयरवेल की रात रॉय के साथ था और अगली सुबह भी रॉय के साथ था जो आमतौर पर होता है."

उन्होंने कहा, "वो वार्नी के निधन से बहुत परेशान था. हर कोई स्तब्ध था. लेकिन एक छोटी सी बात जो रॉय मुझे पिछले हफ्ते ही बता रहे थे - वॉर्न उन्हें इंग्लैंड के द हंड्रेड प्रतियोगिता में लंदन स्पिरिट का सहायक कोच बनने के बारे में बोल रहे थे."

उन्होंने कहा, “और कुछ हफ़्ते पहले ही रॉय को पता चला कि उनके लिए अलग से कोई बजट नहीं रखा गया था. लंदन स्पिरिट के सेट-अप में कुछ भी नहीं लिखा था. वार्नी अपनी मर्जी से ऐसा कर रहा था और रॉय को वो खुद वेतन देने जा रहा था और रॉय को विश्वास नहीं हो रहा था."

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "रॉय ने अपना पूरे जीवन दोस्ती की भावना, विश्वास और वफादारी के इर्द-गिर्द बनाया था. यहां हम कुछ दिनों के बाद उस कहानी को मुझे बता रहे हैं जो उसने मुझे बताई थी, वो यहां नहीं है. वो बेहद वफादार था, वो वास्तव में (वफादार) था. ”

साइमंड्स की दुखद मौत पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हुए, गिलक्रिस्ट ने ट्रिपल एम पर कहा: "मैंने कल साथियों के साथ बात करने, कुछ इंटरव्यू किए, उसे याद किया - और बहुत कम ही बार बात उसके कौशल पर गई."

उन्होंने कहा, "बातें सिर्फ उनके और उनकी गर्मजोशी और उनकी विनम्रता के बारे में हई और उन्हें बस बाकी सभी की परवाह थी. वो आपको इतना हंसाएगा. वो सिर्फ एक क्रैकरजैक था, स्वाभाविक रूप से मजाकिया व्यक्ति जहां उसे ये भी नहीं पता था कि वो आधा समय ऐसा कर रहा था.
Advertisement
Advertisement