×

"टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए बहुत आभारी हूं"

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन ने दिल्ली के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मैच में अर्धशतक जड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 11, 2019 9:54 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के नायक रहे शेन वाटसन के लिए 12वें सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग मैच में 96 रन बनाने के अलावा इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी लेकिन सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने वाटसन पर लगातार भरोसा दिखाया। शुक्रवार शाम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में टीम को इसका नतीजा भी मिला।

148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाटसन ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी बनाई। दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े। मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए वाटसन ने कहा, “मैं शुरुआत में नर्वस था। सीएसके में मेरे ऊपर जिस तरह का विश्वास दिखाया है….हां, ये आईपीएल मेरे लिए चुनौती पूर्ण रहा है। आज चीजें हमारे पक्ष में रही ये अच्छी बात है। सीएसके ने ना केवल मुझ पर बल्कि सभी खिलाड़ियों पर जिस तरह का भरोसा दिखाया है, हम उसके आभारी हैं।”

कैप्टन कूल के बारे में वाटसन ने कहा, “वो बेहतरीन इंसान हैं। उन्होंने हमेशा ही लोगों पर भरोसा जताया है। एमएस के साथ खेलना सम्मान की बात है और मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है।”

ये भी पढ़ें: 8वीं बार IPL फाइनल में पहुंची चेन्नई, धोनी ने किसे दिया जीत का श्रेय

वाटसन की पारी के पीछे डु प्लेसिस का भी योगदान था, जिन्रहोंने आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया ताकि वाटसन को सेट होने में आसानी। जिसके लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का शुक्रिया किया। वाटसन ने कहा, “फाफ ने खूबसूरती के साथ बल्लेबाजी की। उस स्टेज पर मेरी मदद के लिए फाफ का शुक्रिया।”

चेन्नई की जीत के लिए वाटसन ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के अनुभव को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “उम्र और अनुभव बेहद सकारात्मक चीजें हैं। एमएस और फ्लेमिंग के साथ हमने शुरुआत से ही अच्छा खेला। जब आपके पास अनुभवी खिलाड़ी होते हैं, आपको पता होता है कि क्या करना है। हमारे पास जो अनुभव है हम उसका पूरा फायदा उठा रहे हैं और रविवार (फाइनल मैच का दिन) को भी इसका पूरा फायदा उठाएंगे।”

ये भी पढ़ें: क्रिकेट न्यूज़ लाइव -हमारा सीजन शानदार रहा : श्रेयस अय्यर

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले फाइनल के बारे में वाटसन ने कहा, “मुंबई एक शानदार टीम है। उनकी टीम में ज्यादा कमियां नहीं है। ये हमारे लिए बड़ी चुनौती होने वाली है।”