×

IPL 2020: पंजाब को मात देने के बाद MS Dhoni ने पढ़े वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस के कसीदे, कहा...

चेन्नई इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 5, 2020 8:29 AM IST

गत उप विजेता एम एस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 10 विकेट से रौंदकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की.  पंजाब की ओर से रखे गए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस ( Faf du Plessis नाबाद 87) और शेन वॉटसन (Shane Watson नाबाद 83) के बीच पहले विकेट की 181 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 17.4 ओवर में बिना विकेट खोए 181 रन बनाकर जीत दर्ज की.

वॉटसन ने 53 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और 11 चौके जड़े जबकि डु प्लेसिस ने 53 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का लगाया.

पिछले मैचों में हार के दौरान छोटी-छोटी चीजों को बेहतर करने पर जोर देने वाले धोनी ने इस शानदार जीत के बाद कहा कि उनकी टीम छोटी-छोटी चीजों को सही करने में सफल रही.

धोनी ने अपनी टीम की एकतरफा जीत के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजों को सही किया. बल्लेबाजी में हमें जिस शुरुआत की जरूरत थी हमें वह शुरुआत मिली. उम्मीद करते हैं कि आगामी मैचों में इन इसे दोहराने में सफल रहेंगे.’

‘यह सिर्फ अधिक आक्रामक होना नहीं है’

आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले वॉटसन की पारी के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘यह सिर्फ अधिक आक्रामक होना नहीं है.  वह (वॉटसन) नेट पर गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहा था और आपको इसे पिच पर दोहराना होता है. यह समय-समय की बात है. फाफ हमारे लिए एंकर की भूमिका निभाते हैं और बीच के ओवरों में अच्छे शॉट खेलते हैं.  वह लैप शॉट के साथ हमेशा गेंदबाज को भ्रम में डालता है. ’

धोनी ने कहा कि पंजाब की टीम को कम स्कोर पर रोकना महत्वपूर्ण रहा.  उन्होंने कहा, ‘पहले तीन चार मैच देखने के बाद मुझे लगा कि अगर आप उन्हें कम स्कोर पर रोकते हो तो उन पर दबाव डाल सकते हो.  सभी टीमों के पास आक्रामक बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं और हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.’

TRENDING NOW

चेन्नई ने मौजूदा सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 2 में जीत जबकि 3 में हार मिली है.