×

हार्दिक पांड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को मिले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का स्लॉट: पूर्व चयनकर्ता

पिछले साल अक्टूबर में पीठ की सर्जरी करवाने के बाद से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 28, 2021 2:30 PM IST

पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) का मानना है कि अब समय आ गया है कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के स्लॉट के लिए तैयार किया जाए चूंकि पांड्या लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।

सरनदीप ने पीटीआई से कहा, “आप अब केवल हार्दिक पर निर्भर नहीं रह सकते। आप नहीं जानते कि वो कब सभी प्रारूपों में गेंदबाजी करने के लिए फिट होगा, इसलिए शार्दुल जैसे किसी को तैयार करने की जरूरत है या यहां तक कि विजय शंकर या शिवम दुबे भी विकल्प हैं।”

सरनदीप ने कहा कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नियमित रूप से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खिलाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “उस सीरीज में रोटेशन होगा। ये सिराज को मौका देने और उसे अधिक से अधिक मैच खिलाने का सही समय है। वो अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। अगर उसके मैच खेलने के बीच लंबा गैप होगा तो उसे सही लेंथ खोजने में मुश्किल होगी।”

TRENDING NOW

सरनदीप ने आगे कहा, “थोड़े लचीलेपन की जरूरत है। आप अपने दो स्पिनरों के साथ खेलते हैं लेकिन अगर परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल हैं तो अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ खेलें।”