×

तुषार देशपांडे, जय बिष्टा ने मुंबई को दिलाई विदर्भ पर 6 विकेट से जीत

विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 11, 2019 5:41 PM IST

सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुपर लीग के ग्रुप-बी के मैच में मुंबई की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विदर्भ को 6 विकेट से हरा दिया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे जिसके जवाब में जय बिष्टा की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई ने 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। तुषार देशपांडे ने 5वें ओवर में मुंबई को दोहरी सफलता दिलाई। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर अथर्व तायडे और फिर पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा का विकेट झटका।

पढ़ें:- पीयूष तंवर का अर्धशतक, गुजरात की टीम ने रेलवे को 7 विकेट से हराया

28 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान गणेश सतीश ने पारी को आगे बढ़ाते हुए स्कोर 66 रन तक पहुंचाया। सतीश को शम्स मुलानी ने 24 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद रुषभ राठौड़ और उमेश यादव ने 26-26 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 137 रन तक पहुंचने में अहम योगदान दिया।

मुंबई के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए जबकि शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए।

मुंबई के लिए जय बिष्टा ने 73 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को अपने नाम कर लिया। जय ने 51 गेंद का सामना किया जिसमें 9 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 28 रन जबकि सूर्यकुमार यादव ने 25 रन की पारी खेली।

विदर्भ के लिए रवि जांगिड़, अक्षय वाखरे ने दो-दो विकेट हासिल किए।

TRENDING NOW

मुंबई की यह सुपर लीग में तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि विदर्भ की पहली हार।