×

शेफील्ड शील्ड- नाथन लायन की वजह से 30 मिनट तक रुका खेला

टोस्ट जलाने के बाद ड्रेसिंग रूम में उठा धुआं और फायर अलार्म बजा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - November 15, 2017 7:55 PM IST

नाथन लायन © Getty Images
नाथन लायन © Getty Images

आपने मैच को आंधी-तूफान, बारिश आने से तो रुकते देखा होगा लेकिन शेफील्ड शील्ड का एक मैच टोस्ट जलने की वजह से आधे घंटे तक के लिए रोक दिया गया। जेएलटी शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के मुकाबले को बेहद ही हैरतअंगेज वजह से रोकना पड़ा। इन दोनों टीमों का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लायन की वजह से रुका। दरअसल नाथन लायन ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड के ड्रेसिंग रूम में टोस्ट बना रहे थे और वो टोस्ट जल गया। टोस्ट के जलने के बाद ड्रेसिंग रूम में धुआं उठा और फायर अलार्म बजने लगा, जिसके बाद अफरा-तफरी फैल गई और खेल को आधे घंटे तक रोकना पड़ा।

खेल रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने अपनी गलती मानी और उन्होंने कहा कि उनकी वजह से खेल रुका है। नाथन लायन ने बयान दिया, ‘टोस्ट ऊपर आ गया था लेकिन मैं उससे खुश नहीं था और मैंने उसे दोबारा टोस्टर में डाल दिया। इसके बाद मैं मैच देखने लगा और ये सब हो गया।’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-sri-lanka-1st-test-match-preview-hosts-look-to-continue-their-dominance-over-visitors-660093″][/link-to-post]

TRENDING NOW

जिस समय ये घटना हुई उस वक्त न्यू साउथ वेल्स को सिर्फ 18 रनों की जरूरत थी। टोस्ट कांड के बाद मैच शुरू होते ही न्यू साउथ वेल्स ने अपने लक्ष्य को हासिल करने में देर नहीं लगाई। उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए अपनी स्थिति और मजबूत की। न्यू साउथ वेल्स ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं क्वींसलैंड की टीम 3 में से 2 मैच जीती है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 2 में से एक मैच में जीत मिली है।