×

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शिखर धवन को आईसीसी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

शिखर धवन को आईसीसी ने बड़ी भूमिका दी है. वह इस टूर्नमेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 12, 2025 6:22 PM IST

दुबई: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 19 फरवरी से नौ मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुधवार को इवेंट ऐम्बेसेडर नियुक्त किया गया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने धवन के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों को प्रतियोगिता दूत नियुक्त किया है उनमें पाकिस्तान के 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी शामिल हैं.

यह चारों खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान इस टूर्नामेंट को लेकर कॉलम लिखेंगे और मैचों में भी उपस्थित रहेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व की सर्वश्रेष्ठ आठ टीम भाग लेंगी.

धवन ने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना विशेष एहसास है तथा आगामी टूर्नामेंट का दूत के रूप में लुत्फ उठाना बड़ा सम्मान है. यह अपनी तरह की खास प्रतियोगिता है जिससे मेरी कई यादें जुड़ी हैं.’

धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार भाग लिया और दोनों अवसरों पर उन्होंने गोल्डन बैट (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाला पुरस्कार) हासिल किया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

TRENDING NOW

इस सलामी बल्लेबाज ने भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 701 रन बनाए हैं. उन्हें 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.