×

शिखर धवन ने लिया संन्यास!

धवन को लोग प्यार से गब्बर के नाम से भी पुकारते है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 14, 2016 3:33 PM IST

शिखर धवन  © Getty Images
शिखर धवन © Getty Images

भारतीय सलामी विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने संन्यास की घोषणा करके सभी क्रिकेट फैन्स को चौका दिया। दरअसल, कुछ ही समय पहले दक्षिण अफ्रीका के सीरीज के दौरान धवन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी से उन्हें चेतावनी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि मैं अपने सभी फैन्स को बताना चाहता हूं की मैं अधिकारिक तौर पर रिटायर हो रहा हूं…. इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट में गेंदबाजी करने से। जब धवन ने ये घोषणा की तो लोगों की सांसे एक दम सी थम सी गयी थी। धवन के रिटायर होने वाले बयान के बीच लम्बा अन्तराल था जब तक उन्होंने बताया नहीं कि वो गेंदबाजी से संन्यास ले रहे तब तक लोगों की सांसे थमी हुई थी। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा न्यूजीलैंड पर पारी के हार का खतरा

आपको बता दें कि धवन इस समय भारतीय दौरे पर आई श्रीलंका टीम के खिलाफ टी20 मैच में खेल रहे है जहा उन्होंने दूसरे मैच में 51 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की। धवन ने नवंबर, 2004 में दिल्ली के लिए अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत की थी। ये भी पढ़ें: अरेबियन्स ने लिओ लॉयन्स को हराकर एमसीएल खिताब किया अपने नाम

धवन को लोग प्यार से गब्बर के नाम से भी पुकारते है। धवन ने अपना पहला अंतररास्ट्रीय वनडे मैच 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वनडे में इन्होंने  3078 रन बनाए। धवन ने 2013 में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

TRENDING NOW

टेस्ट में इन्होंने 1308 रन बनाए और टी20 मैच में अपना मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। 134 टी 20 मैच में 3630 रन बनाए। इसके साथ ही साथ ये आईपीएल में भी खेला करते है।