×

VIDEO: मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं ... पिता ने दिया ऐसा जवाब कि शिखर धवन का लटका मुंह

शिखर धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है, उनका बेटा जोरावर ऑस्ट्रेलिया में ही मां के साथ रहता है. तलाक के बाद भी शिखर धवन ने अपना दर्द दुनिया के सामने जाहिर नहीं होने दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 08, 2025, 10:44 PM (IST)
Edited: Jan 08, 2025, 10:45 PM (IST)

Shikhar dhawan asks his father for 2nd marriage: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन क्रिकेट से रिटायर होने के बाद हाल ही में नेपाल प्रीमियर लीग में खेलते नजर आए थे, जहां उन्हें फैंस का काफी प्यार मिला था. आईपीएल में पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे शिखर धवन आईपीएल के इस सीजन क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेंगे. धवन सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं.

शिखर धवन का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पिता से दूसरी शादी की बात कर रहे हैं. धवन इस नए वीडियो में पापा से दूसरी शादी की बात करते हुए पूछते हैं कि मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं, जिसके बाद उनके पिता उनका मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि मैने तेरा पहला विवाह ही तेरे मुंह के ऊपर हेलमेट पहनाकर कराया था.

धवन का चेहरा पिता के इस जवाब के बाद उतर जाता है और वह मायूस होकर बैठ जाते हैं. धवन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है…इतना बुरा दिखता हूं, बताऊं मुझे. धवन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

TRENDING NOW

बता दें कि शिखर धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है, उनका बेटा जोरावर ऑस्ट्रेलिया में ही मां के साथ रहता है. तलाक के बाद भी शिखर धवन ने अपना दर्द दुनिया के सामने जाहिर नहीं होने दिया. धवन वीडियो के जरिए लगातार फैंस को इंटरटेन कर रहे हैं.