×

IPL में शिखर धवन ने रचा इतिहास, विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने 60 बार IPL में 50+ स्कोर बनाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 5, 2023 10:14 PM IST

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को IPL 2023 के 8वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के बाद कहा कि यहां फैन्स का भरपूर समर्थन मिल रहा है जबकि पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि ओस के हम आदी हैं लेकिन हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और पावरप्ले में बिना विकेट खोए 63 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. इसके बाद 8वें ओवर में प्रभसिमरन ने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

पंजाब को पहला झटका जेसन होल्डर ने 10वें ओवर में प्रभसिमरन के रुप में दिया. इसके कुछ देर बाद यानी 14वें ओवर में शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ने का बड़ा कारनामा कर दिया. पंजाब के कप्तान के तौर पर धवन का ये पहला अर्धशतक है. धवन ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से ये पचासा जड़ा. इसके साथ ही धवन ने IPL में 50 बार 50+ स्कोर बनाने का कमाल कर दिया. धवन ने कोहली की बराबरी की.

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने 60 बार IPL में 50+ स्कोर बनाया है. वहीं, कोहली और धवन संयुक्त रुप से दूसरे पायदान पर हैं.

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

  • 60 – डेविड वार्नर
  • 50 – विराट कोहली
  • 50 – शिखर धवन
  • 43- एबी डिविलियर्स
  • 41- रोहित शर्मा

IPL में सर्वाधिक नाबाद 50+ स्कोर

TRENDING NOW

  • 23 बार – एबी डिविलियर्स
  • 22 बार – शिखर धवन*
  • 20 बार – एमएस धोनी

(With IANS inputs)