×

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 'कॉमेडियन' बन गए टीम इंडिया के 2 धुरंधर

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपने अभियान की शुरुआत 4 जून से करनी है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - May 25, 2017 2:55 PM IST

भारतीय टीम  © AFP
भारतीय टीम © AFP

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और सुरेश रैना ‘द कपिल शर्मा’ शो में नजर आए। इस शो में तीनों ही खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और तीनों ने फेसबुक लाइव भी किया। लाइव के दौरान तीनों खिलाड़ियों ने बारी-बारी से अपनी बात रखी। धवन ने कहा, ”आईपीएल के बाद हम इस शो में मस्ती करने के इरादे से आए हैं। हम सभी अब नये लुक में नजर आ रहे हैं क्योंकि हमने ब्रेक द बीयर्ड शुरू किया है।” धवन ने दर्शकों को भी अपना लुक बदलने की हिदायत दी। तीनों ही खिलाड़ियों ने शो में जमकर मस्ती की और हंसी-मजाक करते देखे गए।

 

TRENDING NOW


धवन और हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और रैना को टीम में जगह नहीं दी गई है। धवन और पांड्या से भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पांड्या का ये पहला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट है, तो वहीं धवन साल 2013 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।

धवन ने उस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए (363) रन ठोके थे। ऐसे में इस बार भी धवन भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलना है और इसके बाद भारत को अपना अगला मुकाबला 8 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, टूर्नामेंट में भारत को अपना आखिरी लीग मैच 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।