×

ऐतिहासिक टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड बनाकर खुश हैं 'गब्बर'

धवन टेस्ट में लंच से पहले शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 15, 2018 9:37 AM IST

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहले सेशन में शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि उनके लिए ये शानदार अनुभव था। ये अफगानिस्तान का पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है। भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और धवन ने पहले सेशन में ही शतक लगा दिया। वो भोजनकाल तक 104 रनों पर नाबाद लौटे थे। मैच में धवन ने 96 गेंदें खेली और 107 रन बनाकर दूसरे सेशन में आउट हुए। धवन ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के मारे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-afghanistan-test-at-bengaluru-india-won-the-toss-elected-to-bat-first-719827″][/link-to-post]

मैच के बाद धवन ने कहा, “एक सेशन में शतक लगाना मेरे लिए बड़ी बात है। मैं नहीं जानता कि किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा किया है या नहीं।” 32 साल के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा, “मैं अच्छी मानसिकता के साथ मैदान में गया था। मैं जानता था कि मुझे क्या करना है और चीजें मेरी तरह ही हुईं। आईपीएल और इस मैच के बीच मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा था। इस दौरान ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की थी।”

TRENDING NOW

धवन के जोड़ीदार मुरली विजय ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की। विजय ने अपनी इस सफलता का श्रेय आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को दिया। मुरली ने कहा, “मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है। मैंने आईपीएल के दौरान हसी के साथ काम किया है। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद देना चाहता हूं।आपको अपनी रणनीति पर टिके रहना पड़ता है। शिखर ने शानदार बल्लेबाजी की।” अफगानिस्तान के बारे में विजय ने कहा, “मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि अफगानिस्तान ने अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाया और दिन का अच्छा अंत किया।”