×

राहुल की शानदार फॉर्म को देख धवन बोले-केएल 12वें नंबर पर भी उतरकर सेंचुरी जड़ सकते हैं

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में केएल राहुल ने 112 रन की पारी खेली थी;

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 12, 2020 6:30 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए मौजूदा न्यूजीलैंड दौरा अब तक अच्छा रहा है. कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने अब तक उन्हें जो काम सौंपा है उसे उन्होंने बखूबी निभाया है चाहे वो विकेटकीपर की भूमिका हो या फिर ओपनर से पांचवें नंबर पर उतरकर बल्लेबाजी की. राहुल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं.

वर्ल्ड कप के लिए महिला क्रिकेट टीम नहीं है फिट! पूर्व कप्तान बोलीं- लड़कियां इतनी आलसी कि…

राहुल की लय को देखते हुए चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि वह 12वें नंबर पर भी उतरकर शतक लगा सकते हैं. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में 112 रन की शानदार पारी खेली.

धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘शानदार खेले, यह बेहतरीन शतक था भाई. अच्छा जा रहे हो. आप जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हो उससे तो आप 12वें नंबर पर आकर भी शतक जमा सकते हो.’

हार्दिक पांड्या ने NCA में शुरू की गेंदबाजी की प्रैक्टिस, इस सीरीज से करेंगे वापसी

TRENDING NOW

अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल, धवन को सलामी बल्लेबाजी के लिए टक्कर दे रहे थे. हालांकि अब वनडे में उनका स्थान पक्का हो गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे में उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी की है.