This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: RCB और RR के खिलाड़ी के बीच भिड़ंत, गेंदबाज ने घूरा तो बल्लेबाज ने अगली गेंद पर दिया तगड़ा जवाब
इस मैच में सेंट लुसिया किंग्स की टीम 14.3 ओवर में महज 100 रन के स्कोर पर सिमट गई. गुडाकेश मोटी और इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिए. गुआना की टीम ने इस लक्ष्य को 10 ओवर में ही हासिल कर लिया.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Sep 15, 2024, 03:20 PM (IST)
Edited: Sep 15, 2024, 03:20 PM (IST)

Shimron Hetmyer vs Alzarri Joseph: वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियाई प्रीमियर लीग की धूम है, जहां क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के दो प्लेयर्स के बीच नोकझोंक देखने को मिला. जिसका वीडियो सीपीएल के आधिकारिक X हैंडल से शेयर किया गया है.
सीपीएल 2024 के 10वें मैच में गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स की पारी का 9वां ओवर सैंट लूसिया किंग्स की तरफ से अल्जारी जोसेफ डाल रहे थे, ओवर की पांचवीं गेंद को शिमरन हेटमायर ने वापस जोसेफ की तरफ खेला, लेकिन इसके बाद जोसेफ अपना आपा खो बैठे और उन्होंने गेंद को वापस तेजी से हेटमायर की तरफ फेंका और उसके बाद उन्हें घूरते हुए भी नजर आए.
अगली गेंद पर हेटमायर ने लगाया लंबा छक्का
शिमरन हेटमायर ने अगली ही गेंद पर शिमरन हेटमायर ने बदला लिया. उन्होंने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. अल्जारी जोसेफ आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं, जबकि शिमरन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. इस नोंकझोक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुआना अमेजन वॉरियर्स को मिली जीत
इस मैच में गुआना अमेजन वॉरियर्स को छह विकेट से जीत मिली. सेंट लुसिया किंग्स की टीम 14.3 ओवर में महज 100 रन के स्कोर पर सिमट गई. गुडाकेश मोटी और इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिए. गुआना की टीम ने इस लक्ष्य को 10 ओवर में ही हासिल कर लिया. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 19 गेंद में 47 रन बनाए. हेटमायर 08 रन बनाकर नाबाद रहे.