×

शिवनारायण चंद्रपॉल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

41 वर्षीय चंद्रपॉल पिछले वर्ष मई से वेस्टइंडीज टीम की तरफ से नहीं खेल पाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 23, 2016 6:28 PM IST

शिवनारायण चंद्रपॉल© IANS
शिवनारायण चंद्रपॉल© IANS

वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने 22 वर्षों के करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अनुसार चंद्रपॉल ने तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया। टीम से बाहर किए जाने से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से नाराज चंद्रपॉल ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। उन्हें बोर्ड ने कॉन्ट्रेक्ट की नई लिस्ट में भी नहीं रखा था। 41 वर्षीय चंद्रपॉल पिछले वर्ष मई से वेस्टइंडीज टीम की तरफ से नहीं खेल पाए थे। उन्होंने 22 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय करियर में 164 टेस्ट मैचों में 51.37 की औसत से 11867 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 203 रहा। ये भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट टीम से रूबेल हुसैन बाहर

वे वेस्टइंडीज की तरफ से टेस्ट मैचों में रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा (11953 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। चंद्रपॉल ने इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 1994 में गयाना में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, जहां उन्होंने अर्द्धशतक बनाया था और घरेलू टीम ने यह मैच पारी और 44 रनों से जीता था। उनका अंतिम टेस्ट पिछले वर्ष मई में बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ रहा, जिसे वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज में बराबरी की। ये भी पढ़ें: Live cricket blog in Hindi: भारत ने टॉस जीता, पहले फील्डिंग करने का फैसला

उन्होंने 268 अंतरराष्ट्रीय वन-डे और 22 ट्वेंवटी-20 मैचों में भी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया। उनकी रिटायरमेंट की एक वजह मास्टर्स चैम्पियंस लीग भी माना जा रहा है। वह 28 जनवरी से दुबई में शुरू हो रही इस लीग में रिटायर्ड प्लेयर्स ही हिस्सा लेंगे।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि चंद्रपॉल टीम में कमबैक की उम्मीद छोड़ चुके थे। ऐसे में वे एमसीएल का मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। चंद्रपॉल मई, 2015 से टीम से बाहर थे। इसके लिए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को कारण बताया जा रहा था।