×

मैं निराश नहीं हूं… भारत से हार के बाद टीम मैनेजमेंट पर भड़के अख्तर, बोले बच्चों को क्या कहें

दुबई: दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से मिली छह विकेट की हार के बाद पाकिस्तान के टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि टीम बिना किसी स्पष्ट दिशा के इस टूर्नमेंट में उतरी है. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले दोनों मैच हार गया है जिससे उसकी...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 24, 2025 4:29 PM IST

दुबई: दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से मिली छह विकेट की हार के बाद पाकिस्तान के टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि टीम बिना किसी स्पष्ट दिशा के इस टूर्नमेंट में उतरी है.

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले दोनों मैच हार गया है जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है.

अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘भारत से हार के बाद बिल्कुल भी निराश नहीं हूं क्योंकि मैं जानता था कि क्या होने वाला है.’

उन्होंने कहा, ‘आप पांच गेंदबाजों का चयन नहीं कर सकते. पूरी दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है, आप दो ऑलराउंडरों के साथ जाते हैं. कोई बुद्धिहीन और नासमझ टीम प्रबंधन ही ऐसा कर सकता है.’

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आरोप लगाया कि ऐसी टीम का चयन किया गया है जिसमें बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए जरूरी कौशल और समझ की कमी है .

उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में बहुत निराश हूं. हम खिलाड़ियों को दोष नहीं दे सकते क्योंकि खिलाड़ी भी टीम प्रबंधन की तरह अनभिज्ञ हैं . वे नहीं जानते कि क्या करना है.’ अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मंशा और कौशल पर भी सवाल उठाए .

उन्होंने कहा, ‘इरादा एक अलग बात है, उनके पास रोहित, विराट और शुभमन जैसा कौशल नहीं है. न तो खिलाड़ियों को कुछ पता है, ना ही प्रबंधन को. वे बिना किसी स्पष्ट दिशा के खेलने चले गए हैं . कोई नहीं जानता कि उन्हें क्या करना चाहिए. ’

विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 51वां नाबाद शतक जड़कर अपने आलोचकों को चुप करा दिया. उनके नाम अब तीनों प्रारूपों में 82 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं.

TRENDING NOW

अख्तर ने भारतीय स्टार को बधाई देते हुए कहा, ‘‘जब आप विराट को बताएंगे कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, तो वह तैयार होकर आएंगे और फिर शतक बनाएंगे . उन्हें सलाम . वह एक सुपरस्टार और वर्तमान समय के महान खिलाड़ी हैं . मुझे उम्मीद है कि वह 100 शतक बनाएंगे .’’