×

अख्‍तर बोले- सरफराज से कप्‍तानी छीनकर इन युवाओं को दिया जाए मौका

विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के खराब प्रदर्शन पर सरफराज अहमद की काफी आलोचना हो रही है।

Sarfaraz Ahmed shoaib akhtar AFP

Sarfaraz Ahmed, Shoaib Akhtar @ AFP

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर का मानना है कि सरफराज अहमद को विश्‍व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी छोड़ देनी चाहिए। कप्‍तानी की जिम्‍मा युवा चेहरों को देने का यह सही वक्‍त है।

पढ़ें:- श्रीलंका की गर्मी को देखते हुए बांग्लादेश ने शफीउल इस्लाम को टीम से जोड़ा

शोएब ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, “सरफराज का इस्‍तेमाल केवल विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में किया जाना चाहिए। उन्‍हें कप्‍तान के रूप में आगे टीम में भूमिका नहीं निभानी चाहिए। किसी भी प्रारूप में अब वो कप्‍तानी न करें। वो बोर्ड को बताएं कि उनके बाद नए कप्‍तान की भूमिका टीम में कौन सा खिलाड़ी निभा सकता है।”

शोएब अख्‍तर ने सलाह दी कि युवा हैरिस सोहेल को कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी दी जानी चाहिए। वो वनडे और टी20 में टीम की कमान संभाल सकते हैं। वहीं टेस्‍ट टीम में बाबर आजम को कप्‍तान के तौर पर आजमाया जा सकता है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। उन्‍होंने काफी रन बनाए हैं।

पढ़ें:- श्रीलंकाई पेसर नुवान कुलासेकरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

बता दे कि विश्‍व कप 2019 में पाकिस्‍तान की टीम लगातार हार के बाद फैन्‍स के निशाने पर आ गई थी। अपने देश में पाक खिलाड़ियों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां रहने वाले पाकिस्‍तान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि वो पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम में मौजूद सभी समस्‍याओं को सुलझा देंगे। अगले विश्‍व कप में जाने वाली हमारी टीम काफी पेशेवर होगी।

 

trending this week