×

श्रीलंका की गर्मी को देखते हुए बांग्लादेश ने शफीउल इस्लाम को टीम से जोड़ा

बांग्लादेश ने श्रीलंका में गर्मियों के मौसम को देखते हुए कोलंबो में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम को अपनी टीम से जोड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 24, 2019 2:54 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है जहां उसे विश्व कप की कड़वी हार को भुलाकर आगे बढ़ना है। चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही बांग्लादेश की कमान तमीम इकबाल के हाथों में है।

बांग्लादेश ने श्रीलंका में गर्मियों के मौसम को देखते हुए कोलंबो में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम को अपनी टीम से जोड़ा।

पढ़ें:- श्रीलंकाई पेसर नुवान कुलासेकरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा, ‘‘कल अभ्यास मैच के बाद टीम प्रबंधन को एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत महसूस हुई। श्रीलंका में अभी वास्तव में काफी गर्मी है।’’

बांग्लादेश की टीम ने कोलंबो में मंगलवार को अभ्यास मैच में श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश को पांच विकेट से हराया था। शफीउल ने बांग्लादेश की तरफ से आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चटगांव में खेला था।

पढ़ें:- तमीम इकबाल ने श्रीलंका में वनडे सीरीज से पहले सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर दी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीनों मैच कोलंबो में 26, 28 और 31 जुलाई को खेले जाएंगे।

TRENDING NOW

गौरतलब है सुरक्षा कारणों से पहले बांग्लादेश श्रीलंका के दौरे पर आने से हिचकिचा रही थी। श्रीलंका में ईस्टर पर हुए बम विस्फोटों के बाद बांग्लादेश इस देश का दौरा करने वाली पहली टीम है। कार्यवाहक कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि वे उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं।