×

IND v ENG: शोएब बशीर का टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश गेंदबाज

शोएब बशीर ने यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाते हुए मौजूदा टेस्ट सीरीज में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 9, 2024 11:04 AM IST

इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर ने मेजबान भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में तीसरे दिन इतिहास रच दिया. बशीर ने भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बड़ा मुकाम हासिल किया. बशीर ने यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाते हुए मौजूदा टेस्ट सीरीज में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया.इस तरह शोएब बशीर 21 साल की उम्र से पहले टेस्ट क्रिकेट में 2 बार 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए. इससे पहले रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन और बिल वोस ने 21 साल की उम्र से पहले 1-1 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया.

शोएब ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भी 5 विकेट लेने का कमाल किया था. उस मैच में बशीर इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.

21 साल की उम्र से पहले टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज

  • 2 – शोएब बशीर
  • 1 – बिल वॉयस
  • 1 – जेम्स एंडरसन
  • 1- रेहान अहमद

टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा बॉलर

  • 18y 128d- रेहान अहमद 5/48 बनाम पाक कराची 2022
  • 20y 135d- शोएब बशीर 5/119 बनाम भारत रांची 2024*
  • 20y 182- बिल वोस 7/70 बनाम WI पोर्ट ऑफ स्पेन 1930
  • 20y 298d- जेम्स एंडरसन 5/73 बनाम ज़िम लॉर्ड्स 2003

इससे पहले जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जबकि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे और इस तरह से भारत ने 259 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. एंडरसन ने कुलदीप यादव (30) के रूप में अपना 700वां विकेट लिया. कुलदीप ने उप कप्तान जसप्रीत बुमराह (20) के साथ नौवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने बुमराह को आउट करके भारतीय पारी का अंत किया. बशीर ने 173 रन देकर 5 विकेट लिए.

बशीर भारत के खिलाफ टेस्ट में एक से ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले छठे इंग्लिश स्पिनर हैं. बशीर भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में अब तक 17 विकेट चटका चुके हैं जिसमें दो 5 विकेट हॉल शामिल हैं.