×

1 ओवर में 3 नो बॉल, शोएब मलिक पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

मैच में एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था और मैच फिक्सिंग की जांच की मांग उठी थी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 26, 2024 4:16 PM IST

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी रचाने वाले पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक नए मुसीबत में पड़ गए हैं. मैच में एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकने के बाद उन पर मैच फिक्सिंग को लेकर शक हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीपीएल में टीम ने उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है.

शोएब मलिक ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ मुकाबले में मलिक ने एक ही ओवर मे तीन नो बॉल फेंकी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया में हड़ंकप मच गया था और सोशल मीडिया यूजर्स ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़कर लौटे शोएब मलिक

शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारिशल टीम के लिए खेल रहे थे, उन्होंने एक ही ओवर में 3 नो बॉल फेंकी थी, इसके बाद से ही उन पर फिक्सिंग का शक होने लगा और वो टूर्नामेंट बीच में छोड़कर ही चले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम फॉर्च्यून बारिशल ने मैच फिक्सिंग के आरोप में शोएब मलिक को टीम से निकाल दिया है. हालांकि टीम ने इसका खंडन किया है.

फॉर्च्यून बारिशल को मिली थी हार

इस मैच में फॉर्च्यून बारिशल की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 188 रन के लक्ष्य को खुलना टाइगर्स ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था. शोएब मलिक ने एक ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने तीन नो बॉल के साथ 18 रन खर्च किए थे.

फ्रेंचाइजी टीम ने क्या कहा ?

बरिशाल टीम के मीडिया मैनेजर सिकंदर ने ऐसे दावों का खंडन किया और कहा कि मलिक का अनुबंध आपसी समझौते के माध्यम से समाप्त किया गया था.

TRENDING NOW

मलिक ने मैच फिक्सिंग के आरोपों का खंडन किया

मीडिया रिपोर्ट्स के उलट मलिक ने खुद मैच फिक्सिंग के आरोपों का खंडन किया, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पूर्व-निर्धारित व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के लिए दुबई में थे और उन्होंने वापस आकर बरिशाल के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त की. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि लीग प्रशासन उनके प्रस्ताव से सहमत नहीं था, जिसके कारण उनका अनुबंध समाप्त हो गया.