×

शोएब मलिक ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल बदला, हटा दिया सानिया का नाम- फिर उठीं तलाक की अफवाहें

शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सानिया मिर्जा का नाम हटा दिया है. मलिक के ऐसा करते ही एक बार फिर तलाक की अटकलें तेज हो गई हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 3, 2023 1:55 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के तलाक की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सानिया और शोएब की शादी 12 अप्रैल 2010 को हुई थी. और उनके रिश्ते को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. सानिया और शोएब का एक बेटा, इजहान है जिसका जन्म 30 अक्टूबर 2018 को हुआ था.

शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो पर एक बड़ा बदलाव किया है. फैंस ने इस बदलाव को पहचान लिया. इससे पहले शोएब ने अपने इंस्टाग्राम बायो पर खुद को एक सुपरवूमन का पति बताया था. जाहिर सी बात है वह सानिया मिर्जा के बारे में बात कर रहे थे. हालांकि, अब उनका ध्यान पैरेंटहुड पर शिफ्ट हो गया लगता है. अब उन्होंने अपना हैंडल बदल दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘पिता होना एक सच्चा खुशकिस्मती है.’

इसके बाद ही शोएब और सानिया के बीच तलाक की खबरें एक बार फिर फैलने लगी हैं. गौरतलब है कि बीते साल नवंबर से दोनों के बीच तलाक की खबरों को हवा मिली थी. इस बीच दोनों ने पाकिस्तान के ओटीटी प्लैटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स पर उन्होंने ‘द मिर्जा और मलिक शो’ होस्ट किया था.

TRENDING NOW

मलिक के अफेयर के चर्चे
पाकिस्तानी अदाकारा आयशा उमर ने शोएब मलिक के साथ एक फोटोशूट किया था. इसके बाद अफवाहों को हवा मिली थी. कुछ लोगों का कहना है कि आयशा उमर के साथ शोएब की नजदीकियों का असर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर पड़ा. आयशा ने हालांकि इन खबरों को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि वह कभी भी शादीशुदा या कमिटेड आदमी की ओर आकर्षित किया.