×

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक का तलाक? पाक क्रिकेटर ने एक्ट्रेस से किया निकाह

पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ निकाह कर लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 20, 2024 12:46 PM IST

भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक ने मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है. शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

ऐसी अफवाहें थीं कि शोएब मलिक और सना जावेद डेटिंग कर रहे हैं और पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पिछले साल पाकिस्तानी अभिनेत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई देकर आग में घी डालने का काम किया. शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक साथ उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “हैप्पी बर्थडे बडी.”

सना जावेद ने भी शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. 6 जून 1993 को जन्मी सना जावेद एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं जिन्हें उर्दू टेलीविजन में उनके योगदान के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने 2012 में शो ‘शहर-ए-ज़ात’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और तब से वह कई धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं. सना ने रोमांटिक ड्रामा ‘खानी’ में मुख्य किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल की, जिससे उन्हें लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स नॉमिनेशन मिला.

शोएब मलिक-सानिया मिर्जा का तलाक?

बता दें, शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा ने 2010 में हैदराबाद में निकाह किया था जिसके बाद पाकिस्तान के सियालकोट में वलीमा हुआ. दोनों की पहली संतान इज़हान, 2018 में हुई थी. पिछले कुछ सालों से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थी लेकिन दोनों ने अपने निजी जीवन के बारे में चुप्पी साधे रखी थी. हालांकि सानिया मिर्जा की हालिया पोस्ट ने उनकी शोएब मलिक से तलाक की अफवाहों को और ज्यादा हवा दे दी.

सानिया मिर्जा ने लिखा था, “मोटापा मुश्किल है. फिट रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. कर्ज में डूबना मुश्किल है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. कम्यूनिकेशन मुश्किल है. संवाद न करना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा मुश्किल रहेगा. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं. बुद्धिमानी से चुनें.” साथ ही उन्होंने लिखा, “शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें.”

TRENDING NOW