×

IPL 2024 फाइनल से पहले श्रेयर अय्यर ने कप्तानी को लेकर मीडिया को जमकर सुनाया

IPL 2024 फाइनल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR के पास खिताब जीतने का मौका होगा. KKR की नजरें तीसरे खिताब पर लगी है. अय्यर T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन अपनी टीम को चैंपियन बनाकर सिलेक्टर्स को कड़ा संदेश दे सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 25, 2024 8:27 PM IST

चेन्नई। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीमें पिछले चार वर्षों में दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में पहुंची हैं लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के इस खिलाड़ी को खुद से ज्यादा सुर्खियां टीम के ‘मेंटोर’ गौतम गंभीर को मिलने से कोई शिकायत नहीं है. श्रेयस की अगुवाई में केकेआर की टीम रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 17वें सत्र का फाइनल खेलेगी. श्रेयस की कप्तानी में इससे पहले 2020 में दिल्ली कैपिटल्स इस लीग के फाइनल में पहुंची थी.

श्रेयस से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि एक कप्तान के रूप में उनकी उपलब्धियों को पर्याप्त महत्व नहीं मिला है. मुंबई के इस खिलाड़ी ने ‘पीटीआई-भाषा’ के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इस चीज को आप लोगों (मीडिया) ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया है. मैं कप्तान के तौर पर कैसा रहा हूं यह तय करना आप पर निर्भर है.’’ ‘मेंटोर’ के रूप में गंभीर के योगदान पर पूछे जाने पर श्रेयस ने उन्हें टी20 प्रारूप में खेल को सबसे बेहतर तरीके से समझने वालों में से एक करार दिया.

गंभीर के योगदान से जीतेगा KKR

उन्होंने कहा, ‘‘गौतम भाई के बारे में, मुझे लगता है कि उन्हें खेल कैसे खेला जाता है, इसके बारे में बहुत ज्ञान है. उन्होंने केकेआर के साथ पहले दो खिताब जीते हैं. हमें प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ कैसे खेलना है, इस मामले में उनकी रणनीति बिल्कुल सही रही है.’’ श्रेयस को उम्मीद है कि सनराइजर्स के खिलाफ फाइनल में डग-आउट से गंभीर के अमूल्य योगदान से केकेआर शानदार प्रदर्शन करने में सफल होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि हम उनकी समझ के साथ इस लय को जारी रखेंगे.’’ दायें हाथ के इस बल्लेबाज के लिए पिछले छह महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. उन्हें भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा.

कमर की चोट नहीं थी बहाना

श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में वापसी की और विदर्भ के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में 95 रन की अहम पारी खेली. इस 29 साल के खिलाड़ी के लिए हालांकि IPL का यह सत्र बल्ले से बहुत प्रभावी नहीं रहा है और वह T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में दूर-दूर तक नहीं थे.

TRENDING NOW

श्रेयस ने इस बात पर निराशा जताई कि उनकी पीठ की चोट को लेकर लोगों ने विश्वास नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंबे प्रारूप में विश्व कप के बाद निश्चित रूप से संघर्ष कर रहा था. जब मैंने चिंता जताई तो कोई इस पर सहमत नहीं हो रहा था. ’’ भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 124 मैचों में 4000 से अधिक रन बनाने वाले श्रेयस ने कहा कि उन्होंने बीती बातों पर ध्यान देने की जगह अपने नियंत्रण वाली चीजों पर ध्यान देना सही समझा. उन्होंने कहा, ‘‘जब आईपीएल करीब आ रहा था तो मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था. हम इसमें अपनी योजनाओं और रणनीतियों को मैदान में उतारने में सफल रहे.’’