×

श्रेयस अय्यर को राजस्थान से मिली हार के बाद बड़ा झटका, 12 लाख का जुर्माना लगाया गया

केकेआर की टीम मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स से दो विकेट से हार गई, राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए. कोलकाता को इस सीजन दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 17, 2024 3:23 PM IST

कोलकाता. आईपीएल 2024 में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

केकेआर की टीम मंगलवार को यहां रॉयल्स से दो विकेट से हार गई जिसमें जोस बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए. आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा, आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

राजस्थान रॉयल्स की सात मैचों में छठी जीत थी जबकि केकेआर को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

TRENDING NOW

क्या रहा मैच का हाल ?

मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 223 रन बनाए. सुनील नरेन ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा और 56 गेंद में 109 रन की पारी खेली. अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन और रिंकू सिंह ने नाबाद 20 रन बनाए. 224 रन के लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने जोस बटलर के शतक की मदद से मैच के आखिरी बॉल पर आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया. जोस बटलर 60 गेंद में 107 रन बनाकर नाबाद रहे. कोलकाता को इस सीजन अपने घर में पहली हार का सामना करना पड़ा है.