×

आईपीएल से पहले रणजी के फाइनल में गरजा श्रेयस अय्यर का बल्ला, खेली तूफानी पारी

लगातार कई फ्लॉप पारियों के बाद श्रेयस अय्यर फॉर्म में लौटे हैं. अय्यर के फॉर्म में लौटने से केकेआर खेमा ने भी राहत की सांस ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - March 12, 2024 5:43 PM IST

आईपीएल 2024 के पहले कोलकाता नाईट राइर्डस के लिए अच्छी खबर आई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में टीम के लिए 95 रन की शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर के बल्ले से 14 महीने बाद अर्धशतक आया है. श्रेयस ने अपनी आखिरी अर्धशतकीय पारी दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में लगाई थी. अय्यर रणजी के सेमीफाइनल मैच से मुंबई टीम में वापस आए थे लेकिन वहां उन्होंने निराश किया था.

श्रेयस अय्यर के फॉर्म से उनकी आईपीएल टीम भी चिंता में थी लेकिन आईपीएल के ठीक पहले अय्यर ने शानदार पारी खेल कर कोलकाता नाईट राइर्डस के टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस जरुर ली हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खामोश था बल्ला

भारत और इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा थे लेकिन दोनों मैचों में वो बल्ले से कुछ खास प्रर्दशन कर पाने में नाकाम रहे थे. जिसके बाद उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और उनकी जगह टीम में सरफराज खान को शमिल कर लिया गया था. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी श्रेयस अय्यर के बल्ले से रन नही निकले थे जिसके बाद उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए दबाव बनने लगा था.

रणजी फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने तेज पारी खेली हैं और मात्र 60 गेंदो में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया. फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए 111 गेंदो में 95 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले. श्रेयस अय्यर की इस पारी की तारीफ सचिन तेंदुलकर ने भी की हैं. इसके अलावा कोलकाता नाईट राइर्डस के कोच चंद्रकांत पंडित को भी इस पारी से राहत मिली, जो स्टेडियम में मौजूद थे, उनकी नजर भी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पर थी.

TRENDING NOW

पिछले आईपीएल में चोट के कारण रहे थे टीम से बाहर


22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होनी हैं जिसके कारण सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी हैं. कोलकाता नाईट राइर्डस को अपना पहला मैच हैदराबाद के साथ हैं जो 23 मार्च को खेला जाना है. पिछले आईपीएल में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए थे जिसके बाद टीम की कमान नीतीश राणा को दी गई थी. कोलकाता नाईट राइर्डस का पिछला सीजन अच्छा नही रहा था और वो 7वें नंबर पर रही थी. कोलकाता नाईट राइर्डस पिछले सीजन में 14 मैच में 6 मैच ही जीत पाने में सफल रही थी जबकि 8 मैच में टीम को हार मिली थी. श्रेयस अय्यर के कंधों पर इस बार टीम को टॉप फोर में जगह बनाने पर रहेगी . श्रेयस अय्यर के फॉर्म में आने के बाद कोलकाता नाईट राइर्डस के फैंस ने भी राहत की सांस ली है. .