×

चीजों को आसान रखने से ही हम बेहतर हुए: श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 12वें सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: May 05, 2019, 02:34 PM (IST)
Edited: May 05, 2019, 02:35 PM (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि ऐटिट्यूड में बदलाव और चीजों को आसान रखने के कारण ही उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में अपने प्रदर्शन को बेहतर कर पाई है।

इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर आखिरी ग्रुप गेम में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से शिकस्त दी।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, “पिछले साल के मुकाबले इस साल हमारे खिलाड़ी अधिक खुल गए हैं और सपोर्ट स्टाफ ने भी हमें खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दी है। हम चीजों को भी आसान रख रहे हैं जिससे मदद मिली है।”

ये भी पढ़ें:  मुंबई-कोलकाता मैच से तय होगी हैदराबाद की किस्मत

उन्होंने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शिखर धवन और अमित मिश्रा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भी सराहना की। अय्यर ने कहा, “उनका हमारे आसपास रहना बहुत शानदार रहा क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है। उनके दिमाग को पढ़ने और मैच के दौरान उनसे जानकारी लेने से हम युवा खिलाड़ियों को बहुत मदद मिली है। शिखर के कारण हम कई मैच जीते हैं, वह काफी मजाक करते हैं और मुझे उनके साथ मजा आता है।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “मिशी (अमित मिश्रा) भाई के साथ मुझे रहना होता है और कहना होता है कि वो खुद पर भरोसा रखें क्योंकि उनके पास बहुत अनुभव है। ये कठिन नहीं है क्योंकि मैं उनके साथ पांच सालों से खेल रहा हूं। वो अनुभवी हैं फिर भी मेरी बात सुनते हैं।” दिल्ली की टीम 18 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है।