×

श्रेयस अय्यर की टीम पड़ी SKY पर भारी, मुंबई टी20 में सितारों का जलवा

भारत के दो बड़े खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर आमने-सामने थे. आईपीएल नहीं टी20 मुंबई लीग में. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कन (SoBo Mumbai Falcons) ने सूर्या की टीम ट्राइम्प्स नाइट्स मुंबई नॉर्थ-ईस्ट ( Triumphs Knights Mumbai North East) को चार विकेट से हरा दिया. लीग के तीसरे सीजन के इस...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 6, 2025 9:10 PM IST

भारत के दो बड़े खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर आमने-सामने थे. आईपीएल नहीं टी20 मुंबई लीग में. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कन (SoBo Mumbai Falcons) ने सूर्या की टीम ट्राइम्प्स नाइट्स मुंबई नॉर्थ-ईस्ट ( Triumphs Knights Mumbai North East) को चार विकेट से हरा दिया. लीग के तीसरे सीजन के इस मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के मुकाबले में जीत हासिल की.

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नाइट्स की टीम ने 145 रन बनाए. पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल थी. सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए. वह सिर्फ एक रन बना सके. उन्हें कार्तिक मिश्रा ने आउट किया. दूसरे ओपनर सिद्धांत अधात्रो ने भी हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने सूर्यश शेगड़े के साथ 46 रन की पार्टनरशिप की. सूर्यश ने 21 गेंद पर 46 रन बनाई और मार्कंड पाटिल ने नाबाद 13 रन बनाए. दोनों ने 33 अंतिम ओवरों में 33 रन की नाबाद पार्टनरशिप की.

फॉल्कन की टीम 146 रन का जवाब देने उतरी तो शुरुआत में ही उसकी पारी लड़खड़ा गई. हितेश कदम ने ईशान मूलचंदानी और श्रेयांश राय को लगातार गेंदों पर आउट किया. लेकिन अय्यर (13) और अंगकृष रघुवंशी ने 54 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. अय्यर को परीक्षित वलसांगकर ने एलबीडब्ल्यू किया.

TRENDING NOW

विनायक भोइर ने 33 और आकाश परकार ने 30 रन बनाए. दोनों ने 56 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. भोइर तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गए. इसके बाद परकार और कुश करिया ने चार गेंद बाकी रहते फाल्कन को जीत दिला दी.