×

भारतीय तेज गेंदबाज श्रीकांत वाग ने इंग्लैंड में एक पारी में झटके 10 विकेट

विदर्भ की तरफ से खेलने वाले श्रीकांत वाग ने 11.4 ओवर की गेंदबाजी में 10 विकेट हासिल किए और महज 39 रन खर्च किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 2, 2018 11:20 AM IST

भारतीय तेज गेंदबाज श्रीकांत वाग ने इंग्लैंड में खेलते हुए शानदार कामयाबी हासिल की है। उन्होंने एक पारी में अकेले ही दस बल्लेबाजों को आउट कर नया कारनामा किया। भारत की रणजी टीम विदर्भ की तरफ से खेलने वाले श्रीकांत वाग ने 11.4 ओवर की गेंदबाजी में 10 विकेट हासिल किए और महज 39 रन खर्च किए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rahul-dravid-ricky-ponting-claire-taylor-inducted-in-icc-cricket-hall-of-fame-723579″][/link-to-post]

इंग्लैंड में नॉर्थशायर एंड साउथ डरहम (एनवायएसडी) क्रिकेट लीग में स्टोक्स्ले क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए वाग ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने शनिवार को खेले गए एक मुकाबले में मिडिलब्रो की टीम के सभी दस विकेट अपने नाम किए।

श्रीकांत ने 39 रन देकर झटके 10 विकेट

मिडिलब्रो के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए श्रीकांत ने महज 11.4 ओवर की गेंदबाजी में 10 विकेट झटक पूरी टीम को अकेले ही ऑल आउट कर दिया। उन्होंने 11.4 ओवर की गेंदबाजी में एक ओवर मेडन डाला और सिर्फ 39 रन ही दिए। श्रीकांत की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मिडिलब्रो ने मुकाबले में 135 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने 28 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के लगाते हुए 41 की आतिशी पारी भी खेली थी।

अंडर 19 एशिया कप में झटके थे 9 विकेट

साल 2003-04 में श्रीकांत ने अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ दस विकेट हासिल करने से चूक गए थे। उन्होंने टीम के 9 बल्लेबाजों के अकेले ही आउट किया था।

श्रीकांत की टीम स्टोकस्ले क्लब ने इस भारतीय गेंदबाज के अविश्वनीय कारनामें को यादगार बनाते हुए ट्विटर पर मैच का स्कोरबोर्ड शेयर किया है।