×

Shubman Gill And Gambhir PC: ‘विराट-रोहित की जगह भरना मुश्किल लेकिन…’, इंग्लिश चुनौती के लिए कप्तान गिल तैयार

भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले आज टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कोच गौतम गंभीर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी हो गई है.

Shubman Gill and Gautam Gambhir Live Press Confrence: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का आगाज 20 जून से होना है. सीरीज के शुरुआत से पहले शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. अब गिल इंग्लैंड जाने से पहले आज टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

Shubman Gill and Gautam Gambhir Live Press Confrence: गेंदबाजी आक्रमण हर परिस्थिति के लिए तैयार

शुभमन गिल ने गेंदबाजी आक्रमण को लेकर कहा मुझे लगता है कि हमने काफी गेंदबाज चुने हैं. कई गेंदबाज काफी अच्छी स्थिति में है और वो हमें किसी भी मैच को जिताने के लिए तैयार हैं. जब टीम में बुमराह जैसे खतरनाक गेंदबाज हो वह जब भी खेले इससे काफी आत्मविश्वास मिलता है.

Shubman Gill and Gautam Gambhir Live Press Confrence: रोड शो से ज्यादा लोगों की जान कीमती

आरसीबी द्वारा रोड शो सेलिब्रेशन पर गौतम गंभीर ने दो टूक अंदाज में जवाब दिया है कि मैं कभी भी रोड शो पर विश्वास नहीं करता हूं. सेलिब्रेशन अपनी जगह है लेकिन लोगों की जान ज्यादा कीमती है.

Shubman Gill and Gautam Gambhir Live Press Confrence: कैसे कप्तान बनना चाहते हैं शुभमन गिल?

गिल ने अपनी कप्तानी के स्टाइल पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरी कोई खास शैली नहीं है. जैसे-जैसे मैं खेलूंगा मुझे ज्यादा अनुभव मिलेगा और मेरी पर्सनल शैली बेहतर होती जाएगी. मैं हर खिलाड़ी से बेहतर तरीके से बात करना चाहता हूं. उन्हें सहज महसूस कराना चाहता हूं और उनकी ताकत और कमजोरियों पर बात करना चाहता हूं. मैं खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत संबंध बनाना चाहता हूं. जब आपके खिलाड़ी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, तब आप टीम को अपना 100% दे सकते हैं.

Shubman Gill and Gautam Gambhir Live Press Confrence: रोहित-कोहली की जगह को भरना मुश्किल

गिल ने कहा रोहित और कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों की जगह को भरना काफी मुश्किल है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई और दवाब है. हर सीरीज का एक अलग दवाब होता है.

Shubman Gill and Gautam Gambhir Live Press Confrence: कप्तानी मिलने के बाद गिल काफी खुश

जब मुझे कप्तानी टेस्ट में दी गई तो मैं इससे काफी अभिभूत था. गिल ने साफ तौर पर बताया कि वह कप्तान बनने के बाद खाफी खुश थे.

Shubman Gill and Gautam Gambhir Live Press Confrence: प्रेशर हर गेम में रहता है

भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि प्रेशर हर सीरीज में होता है.

Shubman Gill and Gautam Gambhir Live Press Confrence: थोड़ी देर में शुरू होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस स्टार्ट करने वाले हैं.

trending this week