×

CSK VS GT: शुभमन गिल हुए कन्फ्यूज, टॉस के दौरान की बड़ी गलती, देखें वीडियो

शुभमन गिल बतौर कप्तान आईपीएल में अपने दूसरे मैच में उतरे थे, चेन्नई में टॉस के दौरान वह हड़बड़ी में दिखे और गलती कर बैठे, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - March 26, 2024 7:57 PM IST

आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. गुजरात टाइंटस की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. टॉस के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान चेन्नई की भीड़ की आवाज में कन्फ्यूज हो गए और उन्होंने बड़ी गलती कर दी.

टॉस के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सिक्का उछाला और यह सिक्का गुजरात टाइटंस के पक्ष में गिरा. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वह बल्लेबाजी करना चाहते हैं, हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपनी गलती सुधारी और फिर फील्डिंग का फैसला लिया. गलती का अहसास होने के बाद शुभमन गिल के साथ रुतुराज गायकवाड़ और मैच रेफरी सहित सभी के चेहरे पर हंसी देखने को मिली.

टॉस के बाद गिल ने कहा, पिछले मैच का मानसिक और शारीरिक रूप से काफ़ी थकाने वाला था, हालांकि उसके बाद हमें रेस्ट करने का ज़्यादा मौका भी नहीं मिला लेकिन हम इस तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहते हैं

शुभमन गिल आईपीएल में बतौर कप्तान दूसरी बार उतरे थे, इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कप्तानी की थी. गिल चेन्नई के सपोर्ट में आई भीड़ की आवाज की वजह से भी कन्फ्यूज नजर आए. गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में जीत हासिल की थी और चेन्नई के खिलाफ अपने प्लेइंग-11 में बदलाव भी नहीं किया है.

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन):

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन

TRENDING NOW