×

शुभमन गिल-साई सुदर्शन की जोड़ी के नाम बड़ी उपलब्धि, शतक जड़कर खास क्लब में बनाई जगह

साई सुदर्शन ने इस मैच में आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया और 51 गेंद में 103 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 55 गेंद में 104 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 10, 2024 10:22 PM IST

अहमदाबाद. आईपीएल 2024 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर्स शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने चेन्नई के खिलाफ शतक जड़ा. इसके साथ ही यह जोड़ी ने खास क्लब में जगह बनाई है.

साई सुदर्शन ने इस मैच में आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया और 51 गेंद में 103 रन बनाए, अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और सात छक्के लगाए. वहीं उनके पार्टनर और गुजरात टाइटंस के कप्तान ने भी सीजन का पहला और आईपीएल का चौथा शतक जड़ा. गिल ने 55 गेंद में 104 रन बनाए. गिल की इस पारी में नौ चौके और छह छक्के लगे. आईपीएल की एक पारी में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है. इससे पहले आरसीबी के लिए विराट कोहली- एबी डिविलियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो यह कारनामा कर चुके हैं.

एक ही आईपीएल पारी में दो व्यक्तिगत शतक:

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स- आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016

जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर, एसआरएच बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2019

शुभमन गिल और साई सुदर्शन, जीटी बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2024

इसके अलावा गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की. यह आईपीएल में सबसे बड़ी संयुक्त साझेदारी है. गिल-सुदर्शन की जोड़ी ने डि कॉक- राहुल की जोड़ी की बराबरी की है.

TRENDING NOW

आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी (पहला विकेट)

210* – डि कॉक और केएल राहुल बनाम केकेआर, 2022
210 – शुभमन गिल और एस सुदर्शन बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2024