×

98 रन की पारी खेलकर सचिन, सहवाग और गावस्कर की लिस्ट में शामिल हुए शुभमन गिल

बुधवार (27 जुलाई) को भारत बनाम वेस्टइंडीज के आखिरी वनडे में बारिश के चलते खेल का मजा थोड़ा-सा किरकिरा होता देखा गया। लेकिन इस मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के स्टार रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 28, 2022 11:24 AM IST

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया कर दिया। बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वर्षा बाधित मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति से 119 रन से हराया। भारत की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद 98 रन बनाए। बारिश के कारण

पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश से प्रभावित सीरीज के आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन की जोरदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच में बल्ले से भारत के लिए स्टार रहे, क्योंकि वह 98 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने 36 ओवरों में वेस्टइंडीज के सामने 225/3 का स्कोर खड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली विंडीज बारिश की कमी वाले खेल में केवल 26 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई सिर्फ 137 रन पर पूरी टीम आउट हो गई।

इस मुकाबले में भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने जहां चार विकेट अपने नाम किए, वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए।

युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को तीनों एकदिवसीय मैचों में उनके द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की। शुभमन ने 98 गेंदो का सामना करते हुए दो छक्कों और सात चौंको की मदद से नाबाद 98 रन ठोके। बारिश की वजह से युवा खिलाड़ी के लिए केवल 2 रनों की कमी पड़ गई, जिसके चलते गिल शतक लगाने से चूक गए।

22 वर्षीय गिल को पहले एकदिवसीय मैच में 64 रनों की पारी खेलते हुए रन आउट हो गए, जिसके बाद दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ने के लिए सात रन की कमी रही। सीरीज के अंतिम मुकाबले में, गिल ने अधिक जिम्मेदारी के साथ खेला और 36 ओवर की बारिश की छोटी पारी में आक्रमक बल्ला चलाया। हालांकि, जब वह 98 रन और 2 रनों की शतकीय पारी से चूक के बाद भी शुभमन गिल भारतीय सलामी बल्लेबाजों की एक अनोखी सूची में शामिल हो गए, जो इसी तरह एकदिवसीय मैचों में 90 के दशक में नाबाद रहे। इस सूची में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर जैसे बड़े नाम शुमार हैं।

90* के बाद नाबाद, शतक से चूकने वाले भारतीय खिलाड़ी :

TRENDING NOW

93* – क्रिस श्रीकांत
92* – सुनील गावस्कर
96* – सचिन तेंदुलकर
99* – वीरेंद्र सहवाग
97* – शिखर धवन
98* – शुभमन गिल