Akhilesh Tripathi
पत्रकारिता में करियर की शुरुआत आर्यन टीवी (पटना) से हुई, फिर ईनाडु डिजीटल (ईटीवी हैदराबाद) में लगभग एक साल का ...Read More
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 19, 2025 10:45 PM IST
Shubman Gill speaks about his captaincy: टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल आईपीएल 2025 में एक बार फिर गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. शुभमन गिल का मानना है कि एक सफल कप्तान को अपनी बल्लेबाजी को कप्तानी से अलग रखना चाहिये क्योकि दोनों को मिलाना कभी टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में नहीं होता.
गिल पिछले सत्र में हार्दिक पंड्या की जगह गुजरात टाइटंस के कप्तान बने. पंड्या की कप्तानी में 2022 और 2023 में फाइनल खेलने के बाद गिल की कप्तानी में गुजरात टीम आठवें स्थान पर रही.
गिल ने सत्र से पूर्व मीडिया कांफ्रेंस में कहा, कप्तानी और बल्लेबाजी को जितना अलग रखेंगे, उतना ही अच्छा है, मेरा अनुभव यही है कि अगर मैं बल्लेबाजी करने जा रहा हूं तो बल्लेबाजी पर ही फोकस रखूं, एक बल्लेबाज के तौर पर जो फैसले मैं लेता हूं, वह मेरे लिये सर्वश्रेष्ठ होते हैं. उन्होंने कहा, जब हम फील्डिंग कर रहे होते हैं तब मैं कप्तानी में ज्यादा जुड़ता हूं, बल्लेबाजी करते समय बल्लेबाज के रूप में रहना ही मेरे लिये अच्छा है.
गिल ने कहा, बतौर कप्तान आप प्रतिदिन कुछ नया सीखते हैं , खिलाड़ियों के बारे में या अपने बारे में, अच्छा कप्तान बनने के लिये इन चीजों पर काम करना जरूरी है.
🗣️: We have the biggest stadium in the world, we are lucky to play here!
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 19, 2025
Captain Shubman Gill speaks about his captaincy, home conditions, and #TitansFAM support in our pre-season press conference. pic.twitter.com/C5WKPmq37R
गिल ने कहा, खेल की गति इस बिंदु पर पहुंच गई है कि ऐसा लगता है कि हम एक मैच में 300 रन बना सकते हैं, पिछले साल हम कुछ मौकों पर बहुत करीब पहुंच गए थे, इम्पैक्ट प्लेयर नियम रोमांच बढ़ाता है और आईपीएल को और भी मनोरंजक बनाता है, आईपीएल के सबसे अच्छे पहलुओं में से एक यह है कि हर दिन, एक नया खिलाड़ी स्टार के रूप में उभरता है.
गिल ने कहा, हमारे पास एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है, राशिद हमारे साथ रहे हैं, और हमारे पास रदरफोर्ड, फिलिप्स और बटलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, महिपाल और साई जैसे कुछ प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी हमारी टीम में गहराई जोड़ते हैं. आईपीएल जैसे लंबे टूर्नामेंट में सफलता की कुंजी संतुलन बनाए रखना है. उन्होंने कहा, अगर आप सही तरीके से खेल रहे हैं और समझदारी से फैसले ले रहे हैं तो लगातार दो या तीन मैच हारना कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, टीम के चयन और रणनीति में निरंतरता महत्वपूर्ण है, आप जितना अधिक संभावना और तर्क के आधार पर खेलेंगे, आपके क्वालीफाइंग की संभावना उतनी ही बेहतर होगी.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.