×

शुभमन गिल ने बताया, न्यूजीलैंड दौरे पर क्या है उनका गेम प्लान

23 साल के शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले हैं. 11 टेस्ट मैच में गिल ने 579 रन बनाए हैं, वहीं 12 वनडे मैच में उनके नाम 579 रन है. 

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - November 18, 2022 1:29 PM IST

टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारत और न्यूजीलैंड अब टी-20 सीरीज में आमने- सामने है. भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है, वहीं इस टीम में शुभमन गिल को भी जगह दी गई है. शुभमन गिल को टी-20 टीम में अपने डेब्यू का इंतजार है. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गेम प्लान और न्यूजीलैंड दौरे को लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं.

शुभमन गिल ने कहा है कि अंडर 19 विश्व कप के दौरान मैं पहली बार यहां आया था, मैंने यहीं 2019 में अपना वनडे में डेब्यू  किया था. न्यूज़ीलैंड से मेरी काफ़ी यादें जुड़ी हुई हैं.

वहीं अपने गेम को लेकर बात करते हुए भारत के इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि मैंने हमेशा महसूस किया है कि सिक्सर मारना पावर के बारे में नहीं है, यह टाइमिंग के बारे में है. मैं बस डॉट गेंदें नहीं खेलना चाहता. मैं चाहता हूं कि लगातार सिंगल-डबल लिए जाएं या बड़े शॉट्स लगाए जाएं.

23 साल के शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले हैं. 11 टेस्ट मैच में गिल ने 579 रन बनाए हैं, वहीं 12 वनडे मैच में उनके नाम 579 रन है.

TRENDING NOW