×

अंडर-19 विश्‍वकप में धमाकेदार पारियों के बाद आईपीएल में भी राहुल द्रविड़ के गुरुमंत्र के साथ उतरेंगे शुभमन गिल

विश्व कप के पांच मैचों में 124 की औसत से 372 रन बनाने पर शुभमन को मिली थी मैन ऑफ द सीरीज

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 24, 2018 7:22 PM IST

अंडर-19 विश्व कप की जीत अभी भी शुभमन गिल के जहन में ताजा है, लेकिन अब शुभमन उससे और आगे जाने की कोशिश में हैं और इसके लिए वह दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बताए रास्ते पर चलना चाहते हैं। द्रविड़ भारत की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच हैं। शुभमन के मुताबिक, राहुल ने उनसे कहा है कि अब तैयारी मानसिक तौर पर करना है और हर बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना है। 18 साल के शुभमन आईपीएल में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने को तैयार हैं।
शुभमन ने कहा, “हम सभी उनसे बात करते थे। टूर्नामेंट के बाद जब हम सभी खिलाड़ी अलग हो रहे थे, तब उन्होंने हमसे बात की थी। उन्होंने हर किसी से निजी तौर पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि यहां अब हमें मानसिक तौर पर और तैयारी करनी होगी। जब आप उच्च स्तर पर जाते हैं तो थोड़ा अंतर होता है और यह सबसे ज्यादा दिमाग में होता है।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-11-ms-dhoni-smashes-the-ball-into-car-park-during-the-practice-session-695323″][/link-to-post]

पंजाब के इस युवा बल्लेबाज ने कहा, “अब यह मानसिक खेल की बात है। द्रविड़ सर ने हमसे कहा था कि हर किसी के पास योग्यता होती है, लेकिन आप किस तरह से अपने आप को बड़े मंच के लिए मानसिक तौर पर तैयार करते हैं, इस बात पर काफी कुछ निर्भर करता है।” राहुल के मार्गदर्शन में ही भारत ने चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाया था। भारत इस विश्व कप में अपराजित रहा था। उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात देते हुए खिताबी जीत हासिल की थी। शुभमन ने कहा, “न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 विश्व कप का अनुभव हमारे लिए अच्छा रहा है। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, तेज गेंदबाजों और स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर अच्छा काम किया। हमें शानदार मौका मिला और उस मौके के दम पर हम खुलने में सफल रहे। लोग हमें पहचानने लगे हैं। हमें इससे प्ररेणा मिली है और अच्छा करने की उम्मीद बढ़ गई है।”

शुभमन विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। उन्होंने विश्व कप में पांच मैचों में 124 की औसत से 372 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 112.38 रहा था। इस शानदार प्रदर्शन का राज पूछने पर उन्होंने इसका श्रेय भी द्रविड़ को दिया। उन्होंने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनके (द्रविड़) साथ काम करने का मौका मिला। इससे सिर्फ मुझे मदद नहीं मिली, बल्कि हम सभी ने उसी तरह से खेला जिस तरह से हम खेलते आ रहे थे। विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले उन्होंने हमसे अपना अनुभव साझा किया। वह महान खिलाड़ी हैं।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/psl-2018-final-cricket-returns-to-karachi-after-nine-years-695333″][/link-to-post]

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की कमी है और ऐसे में यह शुभमन के लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। कोलकाता ने 20 लाख की आधार कीमत बाले शुभमन को 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने कहा, “यह हम सभी के लिए शानदार मौका है.. इस स्तर पर खेलना। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। हमारी तैयारियां अच्छी चल रही हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।” पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में शुभमन ने 94 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान ही उनकी तुलना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से होने लगी थी, लेकिन शुभमन इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते और इसे हल्के में ले रहे हैं।

विराट कोहली को पसंदीदा खिलाड़ी बताने वाले शुभमन ने कहा, “मैं विराट कोहली को अपना आदर्श मानता हूं, लेकिन इस समय मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं अपनी टीम को जीत दिलाऊं। हमारे आगे जाने की संभावना तभी है, जब हम आईपीएल में अच्छा करें। मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि मैं टीम की कैसे मदद कर सकता हूं और कैसे टीम में सहयोग दे सकता हूं। अगर मैं कोलकाता के लिए अच्छा करता हूं तो मैं जाहिर सी बात है कि अपने आप के लिए भी अच्छा करूंगा।”

TRENDING NOW

शुभमन हालांकि सीनियर टीम में जाने के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। उनका कहना है कि वह कोहली की टीम के हर खिलाड़ी से प्रेरित हैं और उनकी टीम की फील्डिंग तथा फिटनेस से वो सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। शुभमन ने कहा, “भारतीय टीम ने फील्डिंग और फिटनेस को लेकर मापदंड बदल दिए हैं। भारतीय टीम इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करने वाली टीमों में शामिल है। जिस तरह से वो खेलते हैं, उनकी मैदान और मैदान के बाहर जो सोच रहती है, सभी खिलाड़ियों की उससे मैं काफी प्रभावित हूं।”