×

आईपीएल के सबसे ज्‍यादा रन खाने का अनचाहा रिकॉर्ड इस खिलाड़ी ने किया अपने नाम

फाइनल मुकाबले में चेन्‍नई ने हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 27, 2018 11:47 PM IST

आठ विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। चेन्‍नई के लिए शेन वॉट्सन ने 57 गेंद पर 117 रन बनाकर मैच को एक तरफ कर दिया। हैदराबाद को इस मैच में वापसी का कोई मौका नहीं मिला। हैदराबाद ने 20 ओवर में 178/6 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बेहद धीमी गति से स्‍कोर को आगे बढ़ाया। चेन्‍नई पहले ओवर में एक भी रन नहीं बना पाई। पावरप्‍ले के छह ओवरों में चेन्‍नई ने महज 35 रन बनाए। शेन वॉट्सन ने आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया।

खिलाड़ी रन साल
सिद्धार्थ कौल 547 2018
ड्वेन ब्रावो 533 2018
उमेश यादव 508 2013
मिशेल मैकक्लेनाघन 507 2017
ड्वेन ब्रावो 487 2012
ड्वेन ब्रावो 494 2016

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-ms-dhoni-equals-rohit-sharmas-record-winning-ipl-trophy-as-captain-716360″][/link-to-post]

सिद्धार्थ कौल ने खाए सबसे ज्‍यादा रन

TRENDING NOW

फाइनल मुकाबले में सिद्धार्थ कौल ने महज तीन ओवर डाले जिसमें उन्‍होंने 43 रन लुटा दिए। इसके साथ ही सिद्धार्थ आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन लुटाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल 2018 में सिद्धार्थ ने कुल 547 रन दिए। इसके बाद दूसरे नंबर पर इसी सीजन में ड्वेन ब्रावो ने 533 रन दिए हैं। सबसे ज्‍यादा रन लुटाने के मामले में उमेश यादव तीसरे स्‍थान पर हैं। उन्‍होंने साल 2013 में 508 रन लुटाए थे। इसके बाद मिशेल मैकक्लेनाघन आईपीएल 2017 में 507 रन दिए। ब्रावो साल 2013 में 497 और साल 2016 में 494 रन दे चुके हैं।