×

VIDEO: बाउंड्री पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का हैरतअंगेज कैच, शेफाली भी रह गई अचंभित

पाकिस्तान के 149 रनों के जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिगेज के नाबाद अर्धशतक के दम पर 151 रनों का लक्ष्य 19 ओवर में ही हासिल कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 13, 2023 9:37 AM IST

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया लेकिन गेंदबाजी में भारतीय बल्लेबाजों से पार नहीं पा सकी। भारत ने 7 विकेट से इस मुकाबले में जीत हासिल की। पाकिस्तान के 149 रनों के पीछा करने उतरी शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने भारत को शानदार आगाज दिया। शेफाली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी होना शुरु ही किया था कि तभी पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने एक हैरतअंगेज कैच लपक शेफाली समेत पूरे भारतीय खेमे को हैरान कर दिया।

नश्रा संधू ने 10वें ओवर में शेफाली को अपना शिकार बनाया। संधू की पहली गेंद को शेफाली ने आगे निकल कर सीधे बल्ले से गेंद को लांग ऑफ की तरफ भेज दिया। इस बीच बाईं तरफ से भाग कर लांग ऑफ की फील्डर सिदरा अमीन ने सीमा रेखा से कुछ इंच पहले बहतरीन कैच लपक लिया। एक पल को यकीन ही नहीं हुआ कि शेफाली कैच आउट हो गई हैं। इस तरह भारत को दूसरा झटका लगा।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

पाकिस्तान के 149 रनों के जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिगेज के नाबाद अर्धशतक के दम पर 151 रनों का लक्ष्य 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज का रिकॉर्ड है। जेमिमा ने 38 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। वहीं, रिचा घोष ने नाबाद 31 रनों की अहम पारी खेली।

 

TRENDING NOW