×

सिकंदर रजा ने किया बड़ा कारनामा, विराट कोहली- सूर्य कुमार यादव का रिकॉर्ड ध्वस्त

सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए, श्रीलंका के खिलाफ टी20 में जिम्बाब्वे के किसी भी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ स्पेल है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 7, 2025 1:54 PM IST

Sikandar raza records: जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने बड़ा कारनामा किया है. सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने भारत के दिग्गज विराट कोहली और टीम इंडिया के टी-20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए. रजा ने विपक्षी कप्तान असालंका, कामिंदु मेंडिस और दुश्मंथा चमीरा का विकेट लिया. उन्होंने इस गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया. जिम्बाब्वे ने दूसरी बार टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को मात दी है. सिकंदर रजा को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के साथ ही सिकंदर रजा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की.

सिकंदर रजा ने तोड़ा कोहली- सूर्या का रिकॉर्ड

टी-20 इंटरनेशनल मैच में सिकंदर रजा ने 18वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है, इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 16-16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. सिकंदर रजा सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. लिस्ट में पहले नंबर पर मलेशिया के विरांदिप सिंह है, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने का कारनामा किया है.

सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि

जिम्बाब्वे की जीत के हीरो कप्तान सिकंदर रजा ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए, श्रीलंका के खिलाफ टी20 में जिम्बाब्वे के किसी भी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ स्पेल है.

TRENDING NOW

शनिवार को हरारे में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 80 रन पर सिमट गई, जिम्बाब्वे ने इस लक्ष्य को 14.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है, पहला मैच श्रीलंका ने जीता था.