×

साइमन डूल ने स्काई स्टेडियम की बदहाली पर कसा तंज, गन्दी सीट्स की तस्वीर शेयर की

बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड पहला टी-20 मैच बिना कोई बॉल फेंके रद्द करना पड़ा, यह मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 18, 2022 6:41 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश की वजह से इस मैच को बिना कोई बॉल फेंके रद्द करना पड़ा. यह मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना था. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने इस स्टेडियम की बदहाली की तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा है

साइमन डूल ने अपने ट्विटर अकाउंट से स्टेडियम की गन्दी सीट्स की तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा है कि स्काई स्टेडियम में मैच खेलने का यह एक और बड़ा कारण है.  मैंने अभी-अभी हमारे कमेंट्री एरिया की सीटों की सफाई की है ताकि हमारे विदेशी मेहमान इन पर बैठ सके. बेहद खराब व्यवस्था है. शर्मनाक.

साइमन डूल की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं. कुछ क्रिकेट फैंस उनके भारत के प्रेम को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं.

साइमन डूल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया: